Hindi News

indianarrative

Team India पर उठने लगी उंगली- इस दिग्गज खिलाड़ी ने कहा इन दो बल्लेबाजों को मिलना चाहिए मौका

Team India पर उठने लगी उंगली

इग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिाय को हार का सामना करना पड़ा। भारत को पारी और 76 रनों से इंग्लैंड ने मात देकर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-1 से बराबरी कर ली है। टीम इंडिया के खराब प्रदर्शन की वहज से टीम में बदलाव की मांग उठने लगी है। टीम इंडाय को लेकर कई दिग्गज खिलाड़ियों नेम सलाह दी है कि टीम को बदलाव करना चाहिए। भारत के पूर्व कप्तान और मुख्य चयनकर्ता दिलीप वेंगसरकर ने चौथे टेस्ट मैच से पहले टीम में बदलाव की बात कही है।

दिलीप वेंगसरकर ने बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव और स्पिनर रविचंद्रन अश्विन को चौथे टेस्ट में मौका देने की बात कही है। उन्होंने कहा कि, मेरा मानना है कि हमें सूर्यकुमार को शामिल कर अपनी बल्लेबाजी लाइनअप मजबूत करनी चाहिए। नंबर-6 पॉजिशन पर हमें मजबूत बल्लेबाज चाहिए, वह अच्छी फॉर्म में है और भारत की मदद कर सकते हैं। बहुत देर होने से पहले उन्हें एकादश में शामिल कर लेना चाहिए।

वेंगसरकर ने अश्विन को लेकर कहा है कि वह भारत के सर्वश्रेष्ठ स्पिनर हैं और उन्हें टीम में होना चाहिए। मैं चाहता हूं कि अश्विन को टीम में लेना चाहिए। आप कैसे अश्विन को एकादश से बाहर रख सकते हैं, टेस्ट क्रिकेट में वह अभी हमारे सर्वश्रेष्ठ स्पिनर हैं। यह कुछ चीजें हैं जिस पर टीम को चौथे टेस्ट से पहले बैठकर चर्चा करनी चाहिए।

टीम से रिप्लेस को लेकर उन्होंने कहा कि, यह टीम मैनजमेंट पर है कि उन्हें क्या लगता है किसे नहीं खेलना चाहिए। लेकिन मैं यही सलाह दूंगा कि सूर्यकुमार और अश्विन को एकादश में शामिल करना चाहिए।