Hindi News

indianarrative

ShriKrishna Janmashtami: योगी सरकार के इस फैसले से यूपी के हिंदुओं में खुशी की लहर, देखें क्या-क्या होगा आज रात

ShriKrishna Janmashtami

उत्तर प्रदेश में कोरोना कर्फ्यू होने के वजह से उहापोह में पड़े कृष्ण भक्तों की दुविधा को सीएम योगी आदित्यनाथ ने खत्म कर दिया है। यूपी की योगी सरकार ने श्रीकृष्णजन्माष्टमी पर्व मनाने के लिए विशेष परिस्थितियों में 30 अगस्त को नाइट कर्फ्यू शिथिल कर दिया है। इस का मतलब यह है कि 30 अगस्त को मंदिरों में आने-जाने और पूजा-अर्चना करने की पूरी छूट रहेगी, लेकिन कोरोना निर्देशों का पालन करना अनिवार्य होगा। श्रद्धालुओं को सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क अनिवार्य रहेगा।

 

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर कोरोना निर्दशों को शिथिल करने के आदेश यूपी सरकार के अपर मुख्य सचिव अवनीश अवस्थी ने रविवार देर रात जारी कर दिए। इन आदेशों में कहा गया है कि उत्तर प्रदेश के भीतर रात 10बजे से सुबह 6बजे तक लागू नाइट कोरोना कर्फ्यू में छूट देने का फैसला लिया हैं। इस छूट के दौरान प्रदेश भर में जन्माष्टमी के पर्व पर निर्धारित सीमा के साथ कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।

योगी सरकार ने प्रदेश के सभी मंडलायुक्त, जिलाधिकारियों, पुलिस आयुक्तों और पुलिस महानिरीक्षकों को जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने आदेश जारी करते हुए कहा कि प्रदेश के सभी पुलिस लाइंस और कारागारों में जन्माष्टमी का पर्व भव्य रूप से भारतीय परंपरा के साथ मनाया जाए। इसके साथ ही उन्होंने इन कार्यक्रमों और आयोजनों के दौरान मास्क, सेनेटाइजर के साथ कोरोना प्रोटोकॉल का पूर्ण पालन करने के निर्देश दिए हैं।