Hindi News

indianarrative

Vastu Tips: घर पर बुरी नजर का साया तो जन्माष्टमी के मौके करें ये अचूक उपाय, भगवान श्रीकृष्ण खुद करेंगे आपकी रक्षा

courtesy google

आज जन्माष्टमी का त्योहार हैं। इस दिन भगवान श्रीकृष्ण का जन्मदिन मनाया जाता हैं। इस दिन लोग कृष्ण भगवान की सुंदर झांकियां निकालते हैं। उन्हें सजाते हैं। लोग भगवान श्रीकृष्ण के लिए व्रत भी रखते है। उनके कई रुपों की पूजा करते हैं। लेकिन क्या आपका पता हैं उनका हर एक रुप हमारे जीवन में सकारात्मक बदलाव ला सकता हैं। आज हम आपको ऐसे ही वास्तु शास्त्र के बताएगें, जिसे जन्माष्टमी जैसे पावन मौके पर करके आप अपनी सोई हुई किस्मत और कमियों को दूर कर सकते है।  आप आज के दिन भगवान श्रीकृष्ण की इन तस्वीरों को वास्तु के अनुसार लगाएं।

राधा-कृष्ण की आलिंगनवद्ध तस्वीर– पति-पत्नी में हमेशा अनबन बनी रहती है या आए दिन आपस में लड़ाई-झगड़ा होता हो तब शादीशुदा जिंदगी में मधुरता लाने के लिए उत्तर दिशा में राधा-कृष्ण की आलिंगनवद्ध तस्वीर लगाएं।

श्री कृष्ण के बालरूप तस्वीर– संतान प्राप्ति के लिए दंपत्तियों को श्री कृष्ण के बालरूप या गाय-बछड़े की तस्वीर बेडरुम में लगानी चाहिए।  

उंगुली पर गोबर्धन पर्वत उठाए हुए भगवान श्री कृष्ण की तस्वीर– अगर परिवार के सदस्यों में लड़ाई-झगड़ा, कलह हो या फिर आत्मविश्वास की कमी हो, तो उंगुली पर गोबर्धन पर्वत उठाए हुए भगवान श्री कृष्ण की तस्वीर को ऐसी जगह लगाना चाहिए। ये तस्वीर ऐसी जगह लगाएं जहां आपकी नजरें बार-बार पड़ती हो।

भजन करते हुईं मीराबाई की तस्वीर–  परिवार के सदस्यों में धार्मिक भावना बनाए रखने के लिए पूर्व या उत्तर दिशा में भजन करते हुए मीराबाई की तस्वीर लगाना चाहिए। इस तस्वीर को लगाने से परिवार के सदस्यों में आपसी विश्वाश भी मजबूत होता है।

लड्डू गोपालजी की माखन खाते हुए की तस्वीर– रसोई में कोई भी वास्तुदोष हो तो पूर्व दिशा की ओर लड्डू गोपालजी की माखन खाते हुए की तस्वीर लगाना बहुत होता हैं। इससे कभी किसी खाद्य सामग्री की कमी नहीं होती।