लाखों केंद्रीय कर्मचारियों को मोदी सरकार ने महंगाई भत्ता बढ़ाकर एक नया तोहफा दिया। ये महंगाई भत्ता सरकार ने 17 फीसदी से बढ़ाकर 28 फीसदी कर दिया। जनवरी 2020, जुलाई 2020, जनवरी 2021 के बकाया इन तीन किश्तों के भुगतान का आदेश दे दिया गया। वहीं अब कर्मचारियों को जुलाई 2021 के महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का इंतजार है। अगर सरकार इस महंगाई भत्ते को पास कर देती हैं, तो डीए बढ़कर 31 फीसदी हो जाएगा।
आपको बता दें कि सरकार जनवरी और जुलाई में महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी का ऐलान करती है। ऐसे में जुलाई 2021 में अब तक महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी की घोषणा नहीं की गई है। माना जा रहा है कि सरकार केंद्रीय कर्मचारियों के महंगाई भत्ते को 28 फीसदी से बढ़ाकर 31 फीसदी कर सकती है। सरकार अगर जुलाई 2021 के लिए महंगाई भत्ते में 3 फीसदी की बढ़ोतरी करती है कि कर्मचारियों को 31 फीसदी की दर से डीए का भुगतान किया जाएगा। सरकार के इस फौसले का लाभ करीब 1 करोड़ कर्मचारियों और पेंशनभोगियों को होगा।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, केंद्र सरकार दशहरे या दिवाली के आसपास कर्मचारियों को डीए बढ़ोतरी का तोहफा दे सकती है। अगर सरकार जुलाई 2021 में 3 फीसदी डीए बढ़ोतरी हुई तो महंगाई भत्ता बढ़कर 31 फीसदी हो जाएगा। यानी अगर किसी कर्मचारी की बेसिक सैलरी 50,000 रुपए तो उसे 31 फीसदी महंगाई भत्ते के हिसाब से उसे 15,500 रुपए डीए मिलेगा। फिलहाल, ये डीए 28 फीसदी की दर से 14000 रुपए मिलता है, यानी महंगाई भत्ते में 1500 रुपए बढ़ जाएंगे। यानी सालाना महंगाई भत्ते में 18000 रुपए की बढ़ोतरी होगी।