आज सप्ताह के पहले कारोबारी दिन यानी सोमवार को कृष्ण जन्माष्टमी के मौके पर शेयर बाजार में बहार आई है, मार्केट नई ऊंचाई पर पहुंच गया है। ग्लोबल मार्केट से मिले पॉजिटिव संकेतों और मेटल व ऑटो शेयरों में तेजी से सेंसेक्स और निफ्टी ऑलटाइम हाई पर पहुंच गया।
शेयर मार्केट में आज लगभग सारे शेयर हरे निशान पर खुले। कारोबार के दौरान सेंसेक्स ने 56734.29 के स्तर पर पहुंचा जबकि निफ्टी ने 16,800 का स्तर पार किया। सेंसेक्स में टाटा स्टील, बजाज फाइनेंस और टाइटन टॉप गेनर्स की लिस्ट में शामिल हैं और इनमें 2 फीसदी से ज्यादा की तेजी दर्ज की गई। वहीं, एमएंडएम, भारती एयरटेल, मारुति सुजुकी, बजाज फिनसर्व, एलएंडटी और एशियन पेंट्स के शेयर भी ऊपर चढ़े।
वहीं, निजी क्षेत्र की दूरसंचार कंपनी भारती एयरटेल के निदेशक मंडल ने रविवार को 21,000 करोड़ रुपए के राइट्स निर्गम को मंजूरी दे दी। इस खबर से कारोबार के दौरान भारती एयरटेल के शेयर में बदलाव देखने को मिला और इसके शेयर में 2 फीसदी उछाल के साथ 609.25 रुपए के भाव पहुंच गया।
वहीं, शुक्रवार को दिनभर के उतार-चढ़ाव के बाद शेयर बाजार सर्वेच्च स्तर पर बंद हुआ था। सेंसेक्स 175 अंक चढ़कर 56,124.72 के स्तर पर बंद हुआ। वहीं निफ्टी 68.30 अंक चढ़कर 16,705.20 के रिकॉर्ड स्तर पर बंद हुआ था।