Hindi News

indianarrative

Bank Holidays September 2021: सितंबर में 12 दिन बंद रहेंगे बैंक, घर से निकलने से पहले चेक कर लें लिस्ट

courtesy google

अगस्त का महीना खत्म होने को हैं। फिर शुरु हो जाएगा सितंबर माह, अगर आप सितंबर महीने के लिए बैकिंग से जुड़ा कुछ काम छोड़कर बैठे हैं या फिर सितंबर में बैंक जाने से जुड़ा कोई काम करने वाले हैं, तो पहले यहां छुट्टियां चेक कर रहें हैं। क्योंकि सितंबर महीने में बैंक 12 दिन बंद रहेंगे। इसलिए समय रहते हैं आप अपना काम जल्द से जल्द निपटा लें।

आरबीआई यानी भारतीय रिजर्व बैंक द्वारा जारी लिस्ट के मुताबिक, सितंबर में कुल 7 बैंक हॉलीडे पड़ रहे हैं। यहां आपको बता दें कि देश में अलग-अलग जगहों पर एक समान छुट्टियां नहीं पड़ती। इनमें से कुछ राज्यों की स्पेशल छुट्टियां होती हैं। इसके अलावा सितंबर में बैंकों को कुल 6 वीकली ऑफ भी मिलेगा। इन सबको मिलाकर सितंबर माह में कुल 12 छुट्टियां होंगी। देखें छुट्टियों की पूरी लिस्ट

5 सितंबर – रविवार

8 सितंबर – श्रीमंत शंकरदेवा तिथि (गुवाहाटी)

9 सितंबर – तीज हरितालिका (गंगटोक)

10 सितंबर – गणेश चतुर्थी/संवत्सरी (चतुर्थी पक्ष)/विनायक चतुर्थी/वरसिद्धि विनायक व्रत (अहमदाबाद, बेलापुर, बेंगलुरु, भुवनेश्वर, चेन्नई, हैदराबाद, मुंबई, नागपुर, पणजी)

11 सितंबर – महीने का दूसरा शनिवार/गणेश चतुर्थी दूसरा दिन (पणजी)

12 सितंबर – रविवार

17 सितंबर – कर्मा पूजा (रांची)

19 सितंबर – रविवार

20 सितंबर – इंद्रजात्रा (गंगटोक)

21 सितंबर – श्री नारायण गुरू समाधी दिवस (कोची, तिरुवंतपुरम)

25 सितंबर – महीने का चौथा शनिवार

26 सितंबर-  रविवार