सुकेश चंद्रशेखर केस में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस से पूछताछ कर रही हैं। मामला मनी लॉन्ड्रिंग का हैं, जिसको लेकर ईडी के अधिकारी पिछले पांच घंटों से जैकलीन से सवाल-जवाब कर रहे हैं। इसको जानकारी समाचार एजेंसी एएनआई ने दी। ट्वीट के मुताबिक- 'मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में ईडी जैकलीन फर्नांडिस से दिल्ली में पिछले पांच घंटे से पूछताछ कर रही है।' इस मनी लॉन्ड्रिंग केस में जैकलीन के बयान को रिकॉर्ड किया जा रहा है।मामला कॉनमैन सुकेश चंद्रशेखर से जुड़ा हुआ है, जिसपर मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया गया था।
Enforcement Directorate (ED) is questioning Bollywood actress Jacqueline Fernandez in Delhi for the last five hours, in a money laundering case.
(File photo) pic.twitter.com/ftUj2CkNcN
— ANI (@ANI) August 30, 2021
सुकेश चंद्रशेखर रंगदारी मामले में दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है। सुकेश ने एआईएडीएमके डिप्टी चीफ टीटीवी दिनाकरन से 2 करोड़ रुपए लेकर चुनाव चिन्ह दिलवाने का वादा किया था। मामले का खुलासा होने पर सुकेश को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया था। हाल ही में चंद्रशेखर के चेन्नई स्थित आवास पर ईडी ने छापेमारी भी की थी। इस दौरान ईडी को काफी मात्रा में कैश मिले थे, इसके अलावा कई लग्जरी कारें भी मिली थी। इस मामले के तार जैकलीन फर्नांडिस तक जुड़ते दिख रहे हैं, जिसके तहत प्रवर्तन निदेशालय उनसे पूछताछ कर रहा है।
she’s being questioned just as A WITNESS !! don’t put any false accusations on her!! @Asli_Jacqueline we are with you!❤️ #JacquelineFernandez pic.twitter.com/U0oxjvuyDq
— Jacqueline Fernandez (@Jackiesvishu) August 30, 2021
आपको बता दें कि जैकलीन से पहले ईडी ने बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम से भी मनी लॉन्ड्रिंग केस में पूछताछ कर चुकी है। यामी गौतम से ये पूछताछ सात जुलाई को की गई थी। हालांकि यामी गौतम से ईडी ने फेमा कानून के उल्लंघन को लेकर पूछताछ की थी। जैकलीन फर्नांडिस के करियर की बात करें तो श्रीलंका की रहने वाली जैकलीन ने अपनी एक्टिंग के बदौलत बॉलीवुड में खास पहचान बना लिया है। जैकलीन ने 'किक', ढिशूम, ब्रदर और अलाद्दीन जैसी फिल्मों में काम किया है। जल्द ही वो भूत पुलिस में एक्टिंग करते हुए नजर आएंगी। इस फिल्म में सैफ अली खान और अर्जुन कपूर लीड रोल में हैं।