Hindi News

indianarrative

Jacqueline Fernandez से ED ने की पांच घंटे से ज्यादा पूछताछ, तिहाड़ जेल में बंद सुकेश चंद्रशेखर से कनेक्शन का खुलासा

courtesy google

सुकेश चंद्रशेखर केस में  प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलीन फर्नांडिस से पूछताछ कर रही हैं। मामला मनी लॉन्ड्रिंग का हैं, जिसको लेकर ईडी के अधिकारी पिछले पांच घंटों से जैकलीन से सवाल-जवाब कर रहे हैं। इसको जानकारी समाचार एजेंसी एएनआई ने दी। ट्वीट के मुताबिक- 'मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में ईडी जैकलीन फर्नांडिस से दिल्ली में पिछले पांच घंटे से पूछताछ कर रही है।' इस मनी लॉन्ड्रिंग केस में जैकलीन के बयान को रिकॉर्ड किया जा रहा है।मामला कॉनमैन सुकेश चंद्रशेखर से जुड़ा हुआ है, जिसपर मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया गया था।

सुकेश चंद्रशेखर रंगदारी मामले में दिल्ली की तिहाड़ जेल में बंद है।  सुकेश ने एआईएडीएमके डिप्टी चीफ टीटीवी दिनाकरन से 2 करोड़ रुपए लेकर चुनाव चिन्ह दिलवाने का वादा किया था। मामले का खुलासा होने पर सुकेश को क्राइम ब्रांच ने गिरफ्तार किया था। हाल ही में चंद्रशेखर के चेन्नई स्थित आवास पर ईडी ने छापेमारी भी की थी। इस दौरान ईडी को काफी मात्रा में कैश मिले थे, इसके अलावा कई लग्जरी कारें भी मिली थी। इस मामले के तार जैकलीन फर्नांडिस तक जुड़ते दिख रहे हैं, जिसके तहत प्रवर्तन निदेशालय उनसे पूछताछ कर रहा है।

आपको बता दें कि जैकलीन से पहले ईडी ने बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम से भी मनी लॉन्ड्रिंग केस में पूछताछ कर चुकी है। यामी गौतम से ये पूछताछ सात जुलाई को की गई थी। हालांकि यामी गौतम से ईडी ने फेमा कानून के उल्लंघन को लेकर पूछताछ की थी। जैकलीन फर्नांडिस के करियर की बात करें तो श्रीलंका की रहने वाली जैकलीन ने अपनी एक्टिंग के बदौलत बॉलीवुड में खास पहचान बना लिया है। जैकलीन ने  'किक', ढिशूम, ब्रदर और अलाद्दीन जैसी फिल्मों में काम किया है। जल्द ही वो भूत पुलिस में एक्टिंग करते हुए नजर आएंगी। इस फिल्म में सैफ अली खान  और अर्जुन कपूर लीड रोल में हैं।