आईपीएल की शुरुआत होने वाली है। टीमें इसकी तैयारी में लग गई है। कुछ टीम यूएई पहुंच चुकी है। कोरोना महामारी के चलते आईपीएल 2020को बीच में स्थगित करना पड़ा। अब UAE में आईपीएल के बचे हुए 31मौचों की 19सितंबर से शुरूआत होगी जिसके लिए कई टीमें यूएई पहुंच चुकी हैं। दिल्ली कैपिटल्स ने तो यहां पहुंचने के बाद अपनी ट्रेनिंग भी शुरू कर दी है। लेकिन सबसे बड़ा सवाल ये है कि टीम की कप्तानी किसके हाथ में रहेगी। ऋषभ पंत या फिर श्रेयस अय्यर वापसी करेंगे?
दरअसल, श्रेयस अय्यर के इंजर्ड होकर टूर्नामेंट से हटने के बाद भारत में खेले पहले फेज में दिल्ली की कप्तानी ऋषभ पंत ने की थी. अब दूसरे फेज के लिए रेग्यूलर कप्तान श्रेयस अय्यर की टीम में वापसी हो चुकी है। ऐसे में सबके मन में सवाल ये है कि कप्तानी कौन करेगा? खबरों की माने तो, एक सूत्र ने कहा है कि, फ्रेंचाइजी इस सीजन के बाकी बचे मैचों में भी ऋषभ पंत को ही कप्तान बनाए रखना चाहती है। श्रेयस अय्यर का फिट होना हमारे लिए अच्छी खबर है, लेकिन दिल्ली कैपिटल्स मैनेजमेंट अय्यर को रिकवर करने का थोड़ा और टाइम देते हुए पंत की कप्तानी को बरकरार रखे के मूड में है। लेकिन ऐसा सिर्फ IPL के इसी सीजन के बचे मैचों तक होगा।
इसके आगे सूत्रों का साफ कहना है कि अगले सीजन में श्रेयस अय्यर भले ही कप्तान हो पर आईपीएल 2021 के लिए ऋषभ पंत ही टीम की बागडोर संभालेंगे। पंत की कप्तानी में IPL 2021 के पहले चरण में दिल्ली कैपिटल्स का प्रदर्शन अच्छा रहा था। टीम अंकतालिका में पर रही थी। दिल्ली कैपिटल्स ने 8 मैचों में से 6 मैचों पर जीत दर्स कर 12 अंक बटोरे थे।