Hindi News

indianarrative

बढीं रिया की मुश्किलें, आज पूछताछ के लिए एनसीबी के सामने पेश होंगी

रिया चक्रवर्ती पर शिकंजा कसता दिख रहा है. भाई शोविक और सुशांत के हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा की गिरफ़्तारी और पूछताछ से जो तथ्य एनसीबी के सामने आये हैं, उससे संबंधित पूछताछ के लिए नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) रिया चक्रवर्ती को ड्रग मामले में पूछताछ के लिए तलब किया है। एनसीबी अधिकारी पूछताछ के लिए रिया को समन देने यहां प्रिमरोज अपार्टमेंट पहुंचे।

<strong>रिया को समन तब आया जब एक अदालत ने शनिवार को उनके भाई शोविक और सुशांत के हाउस मैनेजर सैमुअल मिरांडा को 9 सितंबर तक चार दिन के लिए एनसीबी की हिरासत में भेज दिया।</strong>

एनसीबी ने 10 घंटे की लंबी पूछताछ के बाद शुक्रवार रात को शोविक और मिरांडा को गिरफ्तार किया था।

पूछताछ के दौरान एनसीबी को दोनों के खिलाफ सबूत मिले और बाद में उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।

शुक्रवार को, एनसीबी ने शोविक और मिरांडा के घरों की तलाशी भी ली थी।

एनसीबी ने शनिवार को सुशांत के निजी कर्मचारी दीपेश सावंत को भी गिरफ्तार किया।

एनसीबी ने प्रवर्तन निदेशालय के अनुरोध पर 26 अगस्त को 'नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंसेज एक्ट' की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया था, जिसमें रिया, उनके भाई शोविक, टैलेंट मैनेजर जया साहा, सुशांत की को-मैनेजर श्रुति मोदी और गोवा के होटल व्यवसायी गौरव आर्य को नामजद किया गया।.