Hindi News

indianarrative

इस राज्य में बेकाबू हुआ Corona, पिछले 24 घंटे में सामने आए 19 हजार नए मामले

30 हजार Covid-19 मामलों में सिर्फ इस राज्य से अकेले मिले 19 हजार केस

कोरोना महामारी की दूसरी लहर अब लगभग पूरी तरह से खत्म हो चुकी है। इस लहर के दौरान ही यह घोषणा कर दिया गया था तीसरी लहर भी आएगी। अब ऐसा लग रहा है कि तीसरी लहर के आने के संकेत मिलने लगे हैं। और इस बार महाराष्ट्र नहीं बल्कि किसी और राज्य में सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं। आज देश में कोरोना के कुल 30 हजार मामलें सामने आए हैं जिसमें से सिर्फ 19 हजार मामले इसी राज्य से हैं।

देश के कई राज्यों में जहां कोरोना की स्थिति में सुधार देखने को मिल रहा है लेकिन केरल में स्थिति अभी भी गंभीर बनी हुई है। क्योंकि पिछले 24 घंटों में सिर्फ केरल से 19622 मामले सामने आए हैं और पिछले 24 घंटों में 132 लोगों की मौत हुई है। यह आंकड़े काफी डरावने हैं क्योंकि, पूरे देश में 30941 नए मामले सामने आए हैं जिसमें से केरल से सबसे ज्यादा मामले मिले है।

खबरों की माने तो, केरल में संक्रमण काफी तेसे से बढ़ने की वजह एक यह भी है कि वहां पर सही तरीके से कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग नहीं हो पा रही है। मसलन यदि कोई व्यक्ति संक्रमित हुआ तो पिछले 24 अथवा 48 घंटों में वह कितने लोगों से मिला है इसकी सही तौर पर जानकारी नहीं मिल पा रही है। इसकी वजह से लोग अपने आप को आइसोलेट नहीं कर रहे और संक्रमण तेजी से फैल रहा है। इसे लेकर केन्द्रीय टीम ने स्थानीय सरकार को आगाह भी किया है।

देशभर में कोरोना के मामलों की बात करें तो 30941 नए मामले सामने आने के साथ-साथ पिछले 24 घंटों में 36,275 लोग संक्रमण से ठीक भी हुए। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के नए आंकड़ों मुताबिक,  देश में एक्टिव केस की संख्या बढ़कर 3,70,640 हो गई है। देश में अब तक 4,38,560 लोगों की मौत हो चुकी है और 3,19,59,680 कोरोना से ठीक हो गए हैं। वहीं, अब तक देशभर में 64,05,28,644 लोगों को वैक्सीन दी जा चुकी है।