पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो अपने पुराने क्लब मैनचेस्टर यूनाइटेड लौट आए हैं। उनका करार हो गया है। मंगलवार को मैनचेस्ट यूनाइटेड ने इसकी आधिकारिक घोषणा अपने ट्विटर अकाउंट पर ही कर दी। मैनचेस्टर यूनाइटेड ने कहा कि हमने क्रिस्टियानो रोनाल्डो के साथ डील फाइनल कर ली है, जो कि फिलहाल दो साल की है। जिसे बादमें एक साल के लिए और आगे बढ़ाया जा सकता है। क्रिस्टियानो रोनाल्डो मैनचेस्टर यूनाइटेड के बीच यह डील 23 मिलियन यूरो (करीब 198 करोड़ रुपये) में हुई है।
इस डील के बाद डील के बाद रोनाल्डो ने कहा, मैनचेस्टर यूनाइेट मेरे दिल में खास जगह रखता है। शुक्रवार को घोषणा के बाद से ही मेरे पास आए बधाई संदेशों से मैं बहुत खुश हूं। मैं ओल्ड ट्रैफोर्ड में दर्शकों के सामने खेलने के लिए उत्साहित हूं। मैं अंतरराष्ट्रीय मैचों के बाद टीम से जुड़ जाऊंगा। मझे उम्मीद यूनाइटेड के लिए यह सीजन सफल रहेगा।
Run. It. Back.
⏪ @Cristiano#MUFC | #RonaldoReturns pic.twitter.com/cA4BJDAkIc
— Manchester United (@ManUtd) August 31, 2021
आपको बता दें कि रोनाल्डो का करियर मैनचेस्टर से ही हुई थी। साल 2003 से 2009 के बीच उन्होंने यूनाइटेड के साथ आठ प्रमुख ट्रॉफियां जीतीं। 2007-08 के सीजन में वह यूरोप में सबसे ज्यादा गोल करने वाले खिलाड़ी बने थे जिन्होंने 42 गोल किए थे और इसी साल उन्हें बैलन डी’ओर का खिताब भी मिला था। मैनचेस्टर यूनाइटेड के लिए उन्होंने 291 मैचों में 118 गोल किए। साल 2009 में उन्हें रियाल मैड्रिड ने उन्हें 110 मीलियन डॉलर यानि लगभग आठ अरब में खरीदा।