Hindi News

indianarrative

‘अगर कोई आतंकी एनकाउंटर के समय करना चाहे सरेंडर तो जान पर खेल का बाचाएंगे’, आर्मी जनरल ने किया वादा

अगर कोई आतंकी एनकाउंटर के समय करना चाहे सरेंडर तो जान पर खेल का बाचाएंगे

भारतीय सेना की शौर्य और साहस की कहानी सब जानते हैं। देश की सेना दुनिया के लिए मिसाल है। हर किसे के हक के लिए भारतीय सेना हमेशा खड़ी रहती है। इसका उदाहरण एक बार फिर देखने को मिला है। दरअसल सेना की 15वीं कोर के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल डीपी पांडेय के कश्मीर के लोगों को सम्बोधित किया जिसका वीडियो सामने आया है। वीडियो को जिसे देखकर आप सेना पर गर्व करेंगे। जनरल डीपी पांडेय कश्मीर के लोगों को वादा करते हुए कह रहे हैं कि किसी लड़के के सरेंडर होने पर हम अपनी जान की बाजी लगाकर भी उनकी जान बचाएंगे।

वीडियो कश्मीर का है जहां जनरल डीपी पांडेय लोगों को संबोधित करते हुए कह रहे हैं कि ऑपरेशन के दौरान अगर किसी लड़के ने हथियार डाल दिए…हम गोली खाकर भी, घायल होकर भी, अपनी जान का बलिदान देने के बावजूद भी आपके एक एक बच्चे की जान बचाएंगे..ये मेरा आपको वादा है। क्योंकि सरेंडर के वक्त जान जोखिम में होती है…लेकिन फिर भी हम अपना वादा पूरा करेंगे।

 

इससे पहले भी दक्षिण कश्मीर के शोपियां जिले के हांजीपोरा इलाके में भारतीय सेना की सूझबूझ के चलते एक आतंकवादी ने सरेंडर करने का वीडियो सामने आया था। दरअसल हांजीपोरा इलाके में आतंकवादियों और सुरक्षा बलों के बीच एनकाउंटर में एक आतंकवादी मारा गया था।