Hindi News

indianarrative

Weather Forecast: भारी बारिश से घुटा दिल्ली का दम, दिन में छाया अंधेरा, सड़कें बनी नदियां

Weather Forecast

दिल्ली-एनसीआर में सुबह से एक बार फिर बारिश हो रही है।  तेज बारिश से दिल्ली वालों को भीषण गर्मी से राहत जरूर मिली है लेकिन उनको जलभराव (waterlogging) की समस्या का सामना करना पड़ रहा है। सुबह से सूरज का दर्शन ही नहीं हुआ है। सड़कों पर गाड़ियों की रफ्तार धीमी पड़ गई है। गाड़ियों की बत्ती जल रही है। सुबह-सुबह कई इलाकों में जल जमाव शुरू हो गया है। मौसम विभाग ने दिल्ली में भारी बारिश की संभावना को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। आज पूरे दिन रुक-रुककर बारिश जारी रह सकती है। 

रिंग रोड दिल्ली की वो जगह जो दिल्ली-नोएडा को आपस में जोड़ती है। हर बारिश में ये रोड पानी में डूब जाता है। सर्विस रोड पर साफ-सफाई न होने और कूड़ा पानी निकासी के रास्ते जमा होने की वजह से रिंग रोड़ पर पानी भर जाता है। रोड का प्रयोग लोग बारिश के समय नहीं करते ताकि कोई दुर्घटना न हो। इसके साथ की यहां मोटर के जरिए भी पानी निकासी की व्यवस्था नहीं की गई है।

 

आज हुई बारिश ने दिल्ली में रिकॉर्ड बना दिया है। सितंबर में इससे पहले एक दिन में इतनी बारिश 2009 के बाद कभी नहीं हुई। 10 सितंबर, 2009 को दिल्ली में 93।8 एमएम बारिश दर्ज की गई थी। पिछले 24 घंटे में सफदरजंग में 112।1 एमएम, लोधी रोड में 120।2 एमएम, रिज में 81।6 एमएम, पालम में 71।1 एमएम और आयानगर में 68।2  एमएम बारिश हुई है। भारतीय मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली, एनसीआर-गुरुग्राम, मानेसर, फरीदाबाद, बल्लभगढ़, तोशाम, भिवानी, झज्जर, नारनौल, महेंद्रगढ़, कोसली के अलग-अलग इलाकों में मध्यम से भारी बारिश होगी। 

 

पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कई इलाकों में भी बादल बरस रहे हैं। मेरठ में बारिश के कारण सड़कें लबालब हो गई हैं। वहीं, यूपी के कई इलाके बाढ़ का कहर झेल रहे हैं। वहीं बिहार में बाढ़ का कहर जारी है। बिहार के 16 जिलों में बाढ़ ने कहर बरपाया है। हालात को देखते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार लगातार बाढ़ प्रभावित इलाकों दौरा कर कर रहे हैं।