Hindi News

indianarrative

Weather Update: दिल्ली-NCR में जारी है तेज बारिश, टूटा 19 साल का रिकॉर्ड, कई राज्य हुए पानी-पानी

Weather Update

देश की राजधानी दिल्ली में कर से हो रही बारिश अभी भी जारी है। दिल्ली में बारिश से कई जगहों पर जलजमाव हो गया है। आज सुबह से तेज बारिश हो रही है जिससे ट्रेफिक जाम लग गया है। बारिश ने 19साल का रिकॉर्ड तोड़ा था। कल कई सालों बाद एक दिन में सबसे ज्यादा बारिश रिकॉर्ड बना था। कल 24घंटे में 112.1मिमी बारिश दर्ज की गई। ये 19साल में एक दिन में सबसे अधिक बारिश है। इससे पहले साल 2002में 126.8मिमी बारिश दर्ज की गई थी। साल 1961से 2021तक 61साल में पांचवीं ये बार है जब सितंबर में इतनी बारिश हुई है।

नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद, मानेसर, लोनी देहात, हिंडन एयरफ़ोर्स स्टेशन, इंदिरापुरम, मोदीनगर, बागपत, खेखड़ा, हिसार, गन्नौर, धरौला, मेरठ, किठौर, गढ़मुक्तेश्वर में आज आंधी-तूफान आ सकता है। बारिश की वजह से अधिकतम तापमान सामान्य से 6डिग्री गिर कर 28.7डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान सामान्य से तीन कम 24डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। मौसम विभाग ने दो और तीन सितंबर के लिए बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है। वहीं तीन और चार सितंबर को भी बारिश की संभावना है। चार सितंबर के बाद तापमान में बढ़ोरी की शुरुआत होगी। वहीं अनुमान है कि सात सितंबर तक तापमान 36जिग्री तक चढ़ सकता है।

वहीं  गुजरात के कई इलाकों में पिछले दो दिनों से भारी बारिश हो रही है। राजस्थान में भी बारिश का दौर जारी है। दिल्ली में भी सितंबर के महीने में बारिश ने रिकॉर्ड तोड़ दिया है। राष्ट्रीय राजधानी में लगातार दूसरे दिन बारिश का दौर जारी है। उधर पूर्वी भारत समेत, उत्तर प्रदेश और बिहार के कई इलाकों में अगले दो दिनों के दौरान भारी बारिश हो सकती है। वहीं आईएमडी के अनुसार दिल्ली और आसपास के कई इलाकों में बारिश के कारण सड़कें फिसलन भरी हो सकती हैं। वहीं सड़कों पर जलभराव के कारण यातायात बाधित हो सकता है। भारी बारिश के कारण निचले इलाकों में जलजमाव हो सकता है। वहीं बारिश के समय दृश्यता में कमी भी हो सकती है। जबकि वृक्षारोपण, बागवानी और खड़ी फसलों को आंशिक नुकसान होने की संभावना है।