बिग बॉस 13 के विनर सिद्धार्थ शुक्ला अब नहीं रहे। 40 साल की उम्र में उनका हार्ट अटैक से निधन हो गया। बताया जा रहा हैं कि सिद्धार्थ कल रात दवाई लेकर सोने चले गए थे, लेकिन जब अगली सुबह नहीं उठे तो घरवालों ने उन्हें कूपर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां डॉक्टरों ने उनके निधन की पुष्टि की। हाल ही में सिद्धार्थ डासिंग रिएलिटी शो 'डांस दीवाने 3' और 'बिग बॉस ओटीटी' में नजर आए थे जहां उन्होंने जमकर मस्ती की थी। दर्शकों ने भी खूब एन्जॉय किया, लेकिन अचानक सिद्धार्थ शुक्ला के निधन से हर कोई शोक में है। बॉलीवुड से लेकर खेल जगत से भी सितारें सिद्धार्थ शुक्ला को श्रद्धांजलि दे रहा हैं।
पूर्व इंडियन क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग ने शोक जताते हुए लिखा- 'जीवन कितना नाजुक है इसका एक और अनुस्मारक। सिद्धार्थ शुक्ला के परिवार और दोस्तों के प्रति हार्दिक संवेदना।'
Another reminder of how fragile life is.
Heartfelt condolences to #SiddharthShukla 's family and friends.
Om Shanti pic.twitter.com/zTinZmyaJ5— Virender Sehwag (@virendersehwag) September 2, 2021
क्रिकेटर युवराज सिंह ने ट्वीट करके जताया शोक। उन्होंने लिखा, 'युवा और प्रतिभाशाली सिद्धार्थ शुक्ला के असामयिक निधन के बारे में सुनकर दुख हुआ। उनके परिवार, दोस्तों और शुभचिंतकों के प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं'
Saddened to hear of the untimely passing away of the young and talented Siddharth Shukla. My deepest condolences to his family, friends and well wishers 🙏🏻 May his soul RIP #SiddharthShukla
— Yuvraj Singh (@YUVSTRONG12) September 2, 2021
टोक्यो ओलंपिक 2020 मेडलिस्ट रवि कुमार दहिया ने ट्वीट में लिखा- 'फिल्म इंडस्ट्री का बड़े चेहरा सिद्धार्थ शुक्ला की निधन वार्ता सुनकर हमे बहुत दुख हुआ. ईश्वर उनकी आत्मा को शांती दे और परिजनों को बल प्रदान करे'
फिल्म इंडस्ट्री का बड़े चेहरा सिद्धार्थ शुक्ला की निधन वार्ता सुनकर हमे बहुत दुख हुआ. ईश्वर उनकी आत्मा को शांती दे और परिजनों को बल प्रदान करे 🙏 pic.twitter.com/W4FnbpL0I7
— Ravi Kumar Dahiya (@ravidahiya60) September 2, 2021
करणवीर शर्मा ने ट्वीट करते हुए लिखा- 'मुझे सिद्धार्थ के चाहने वालों और प्रशंसकों के लिए वास्तव में खेद है। यह विनाशकारी है। आपकी कमी खलेगी'
अबू मलिक ने कहा- 'मैंने उनसे 2 दिन पहले ही बात की थी, वो मेरे लिए एक वीडियो शूट करने वाले थे। उन्होंने मुझसे कहा था कि वह ऐसा करेंगे, लेकिन मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि वह अब हमारे बीच नहीं हैं। मैं वास्तव में सदमे में हूं।" देवोलीना भट्टाचार्जी ने कहा, "यह सच है कि सिद्धार्थ हमें छोड़कर चले गए हैं और मैं अब पहले जैसी नहीं रहूंगी। यह चौंकाने वाली खबर है, अब बोलने के लिए शब्द नहीं बचे हैं।'
शेफाली जरीवाला ने कहा- 'कुछ दिनों पहले हम मिले थे और वो बिलकुल फिट थे। काफी खुश नजर आ रहे थे। हमने घंटों बातचीत की थी। वे अपने काम को लेकर बहुत खुश थे। इससे ज्यादा अब कुछ नहीं बोला जा सकता है मुझसे। उसके निधन की खबर सुनकर हैरान हूं और अब भी यकीन करना मुश्किल है सिद्धार्थ हमें छोड़कर चले गए हैं।'
बिंदू दारा सिंह ने कहा- 'इस खबर पर भरोसा नहीं हो रहा है। वो बहुत फिट थे और खूबसूरत थे। वे बहुत बढ़िया इंसान थे। जो आदमी इतना फिट हो, वो भी सुरक्षित नहीं है तो कुछ नहीं कहा जा सकता है। उनका जाना हम सब लोगों के लिए बहुत बड़ा नुकसान है।'