भारतीय बाजार में देशी दिग्गज कंपनी टाटा मोटर्स की जबरदस्त सेल है। अपनी मजबूती के लिए पहचान बनाने वाले इस मोटर कंपनी ने अब अपनी इलेक्ट्रिक वाहने देश में लॉन्च कर रही है। कंपनी के लाइनअप में कई ईवी कारें हैं जो आने वाले दिनों में धूम मचाने के लिए तैयार है। टाटा नेक्सॉन ईवी के बाद कंपनी कई कारों पर काम कर रही है। अब कंपनी अपने एक बेस्ट सेलिंग कार का CNG वेरिएंट ला रही है।
टाटा मोटर्स ने अपनी टियागो की सीएजी वेरिएंट की टेस्टिंग शुरू कर दी है। इस कार की भारत में जबरदस्त सेल है, रोड पर स्पॉट की गई कार मिड-स्पेसिकेशन वाला वेरिएंट है और इसे ब्राइट रेड पेंट स्कीम के साथ देखा गया था। कार के फ्रंट में मौजूदा ट्राई-ऐरो थीम फ्रंट ग्रिल मिलेगा। इसके साथ इसमें प्रोजेक्टर हेडलैम्प, LED DRLs, फॉग लैम्प, शार्क फिन एंटीना, LED हाई माउंट स्टॉप लैंप, LED टेल लाइट्स और अन्य फीचर्स मिलेंगे।
इसके केबिन को लेकर फिलहाल कोई जानकारी सामने नहीं है वहीं, इसके इंटीरियर को लेकर कहा जा रहा है कि, ये पेट्रोल पावर्ड मॉडल्स की तरह होगी। टियागो के अलवा कंपनी कई और कारों के सीएनजी वेरिएंट पर काम कर रही हैं। खबर है कि, टिगोर अल्ट्रोज और नेक्सॉन एसयूवी के भी CNG वेरिएंट पर काम चल रहा है। वहीं, टियागो सीएनजी वेरिएंट के लॉन्चिंग को लेकर कहा जा रहा है कि यह दिवाली 2021 के मौके पर लॉन्च होगी।
बताते चलें कि, टाटा की टियागो, नेक्सॉन और अट्रोज कार सबसे ज्यादा बिकने वाली करों में से एक हैं। सीएनजी रेंज के लॉन्च के बाद टाटा को बिक्री में एक और तेजी की उम्मीद है। टियागो की शुरुआती कीमत 4.99 लाख रुपये है जो 6.95 लाख (एक्स-शोरूम) रुपये तक जाती है।