Hindi News

indianarrative

Petrol Diesel Rate Today: पेट्रोल-डीजल की कीमतों में गिरावट, तेल कंपनियों ने दी खुशखबरी, जानें आज का रेट

Petrol Diesel Rate Today

तेल की कंपनियों ने आज पेट्रोल और डीजल के दाम में राहत दी है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कच्चे तेल की कीमतें कमजोर रहने के बाद सरकारी तेल कंपनियों ने ईंधन के रेट में कटौती की है। देश के अलग-अलग शहरों में 10 पैसे लेकर 15 पैसे तक पेट्रोल के दाम में कटौती हुई हैं। वहीं डीजल भी 15 पैसे तक सस्ता हुआ है। लेटेस्ट रेट अपडेट के अनुसार, राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 15 पैसै सस्ता होने के साथ 101.19 पैसे प्रति लीटर हो गया है। जबकि, डीजल भी 15 पैसे पैसे की गिरावट के साथ 88.62 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। 

वहीं, मुंबई में पेट्रोल की कीमत में 13 पैसे की कटौती हुई है, जिसके बाद रेट 107.26 रुपये प्रति लीटर हो गया है। वहीं, डीजल 96.19 पैसे प्रति लीटर बिक रहा है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल सस्ता होने की वजह से सरकारी तेल कंपनियों ने ईंधन के रेट में कटौती की है। देश के अलग-अलग शहरों में पेट्रोल के दाम 10 से 15 पैसे प्रति लीटर तक गिरे हैं। वहीं, डीजल भी 15 पैसे तक सस्ता हुआ है।

पेट्रोल-डीज़ल के खुदरा भाव को हर रोज रिवाइज किया जाता है और इसके बाद सुबह 6 बजे नया भाव जारी हो जाता है। आप अपने घर बैठे SMS के जरिए ही अपने नजदीकी पेट्रोल पंप पर पेट्रोल-डीज़ल का भाव जान सकते हैं। इंडियन ऑयल के कस्‍टमर अपने मोबाइल से RSP के साथ शहर का कोड डालकर 9224992249 पर मैसेज भेजें।