पिछले कुछ समय में लगातार बढ़ते पेट्रोल-डीजल के दामों ने लोगों को परेशान कर रखा था, तेल के भाव जिस तरह तेजी से बढ़ें हैं उससे जनता की जेब पर भारी असर पड़ा है। ऐसे में लोग अब तेल वाहनों की जगह किसी दूसरे विकल्प की तलाश में हैं और इस वक्त जो भी इलेक्ट्रिक वाहन लॉन्च हो रही है उसपर इसका असर दिख रहा है। क्योंकि, इसकी जमकर बुकिंग हो रही है। नए महीने में दो बार तेल के दामों में कटौती हुई है, एक बार पहली तारीख को आ दूसरी आज भी तेल सस्ता हुआ है।
IOCL के मुताबिक, आज पेट्रोल 10 से 15 पैसे प्रति लीटर सस्ता हो गया है। और डीजल की कीमतों में 15 पैसे की कटौती की गई है। इस कटौती के बाद राजधानी में पेट्रोल का भाव 101.19 पैसे प्रति लीटर हो गया है और डीजल का भाव 88.62 रुपये पर पहुंच गया है। बता दें इंटरनेशनल मार्केट में भी कीमतों में नरमी का रुख देखने को मिल रहा है। रोज सुबह 6 बजे IOCL की ओर से पेट्रोल-डीजल की कीमतें जारी की जाती हैं।
देखिए कहां कितने में बिक रहा पेट्रोल-डीजल
दिल्ली में पेट्रोल 101.19 रुपये और डीजल 88.62 रुपये प्रति लीटर
मुंबई में पेट्रोल 107.26 रुपये और डीजल 96.19 रुपये प्रति लीटर
चेन्नई में पेट्रोल 98.96 रुपये और डीजल 93.26 रुपये प्रति लीटर
कोलकाता में पेट्रोल 101.72 रुपये और डीजल 91.84 रुपये प्रति लीटर
नोएडा में पेट्रोल 98.52 रुपये और डीजल 89.21 रुपये प्रति लीटर
जयपुर में पेट्रोल 108.17 रुपये और डीजल 97.76 रुपये प्रति लीटर
भोपाल में पेट्रोल 109.63 रुपये और डीजल 97.43 रुपये प्रति लीटर
यहां अब भी रिकॉर्ड हाई पर पेट्रोल
बताते चलें कि, इस वक्त देश के कई राज्यों में पोट्रोल की कीमत 100 रुपए के पार चली गई है और कई शहरों में तो 110 रुपए से ज्यादा बिक रहा है। मध्यप्रदेश, राजस्थान, मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, कर्नाटक, ओडिशा, जम्मू कश्मीर और लद्दाख और महानगरों में मुंबई, हैदराबाद और बंगलूरू में पेट्रोल पहले ही 100 रुपये प्रति लीटर के आंकड़े को पार कर चुका है।