Hindi News

indianarrative

सिर्फ 60 हजार में खरीदें ये दमदार इलेक्ट्रिक स्कूटर, 18 मिनट में होती हैं फुल चार्ज, देखें जबरदस्त फीचर्स

courtesy google

पेट्रोल के बढ़ते दामों की वजह से लोग इलेक्ट्रिक व्‍हीलर की ओर रुख कर रहे हैं। बढ़ती डिमांड को देखते हुए कंपनियां नए-नए इलेक्ट्रिक टू-व्‍हीलर्स के मॉडल लॉन्‍च कर रही हैं। अगर आप भी इलेक्ट्रिक टू-व्हीलर खरीदने की सोच रहे हैं, तो ये खबर आपके लिए बेहद काम की हैं। आपको ऐसे पांच इलेक्ट्रिक स्‍कूटर के बारे में बताते हैं, जिन्‍हें आप महज एक लाख रुपये में खरीद सकते हैं।

OLA S1- ओला इलेक्ट्रिक ने हाल ही में ओला एस1 लॉन्च किया। ओला एस1 की शुरुआती कीमत 99,999 रुपये है। इसकी डिलिवरी अक्‍टूबर 2021 से शुरू हो जाएगी। सब्सिडी के बाद दिल्ली में S1 की कीमत सिर्फ 85,099 रुपये है। फीचर्स की बात करें तो ओला एस1 की टॉप स्‍पीड 90 किमी प्रति घंटे है। 3.6 सेकंड में ये 0-40 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेगी। सिंगल चार्ज में ये 121 किमी का सफर तय कर सकती है। 18 मिनट में 50% तक चार्ज हो जाएगा और इसे फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ लॉन्च किया गया है।

Okinawa iPraise+- ओकिनावा की iPraise+ इलेक्ट्रिक स्‍कूटर एक लाख के बजट में एक बेहतर ऑप्‍शन हो सकती है। इसकी एक्‍सशोरूम कीमत 99,0708 रु हैं। इसकी टॉप स्‍पीड 58 किमी प्रति घंटा है। सिंगल चार्ज में यह 139 किमी तक जा सकती है। इसे चार्ज होने में 4-5 घंटे का समय लग सकता है। साइड स्‍टैंड सेसर, मोबाइल ऐप कनेक्टिविटी, LED-DRL हेडलाइट्स जैसे फीचर हैं।

Hero Electric Photon- हीरो इलेक्ट्रिक की Photon HX एक लाख के बजट में बेहतर स्‍कूटर है। इसकी दिल्‍ली में एक्‍सशोरूम कीमत 71,440 रुपये है। इसकी टॉप स्‍पीड 45 किमी प्रति घंटे है। सिंगल चार्ज में यह 108 किमी का सफर तय कर सकती है। इसे फुल चार्ज होने में 5 घंटे का समय लग सकता है. इसके लिए रजिस्‍ट्रेशन जरूरी है।

PURE EV Epluto 7G- एक लाख के बजट में इलेक्ट्रिक स्‍कूटर PURE EV Epluto 7G भी एक ऑप्‍शन है। इसकी एक्‍सशोरूम कीमत 83999 रुपये है। इसकी टॉप स्‍कीड 60 किमी प्रति घंटे हैं। यह सिंगल चार्ज में 90 से 120 किमी तक का सफर तक कर सकती है।

Hero electric Atria- ई-स्‍कूटर में 1 लाख रुपये से कम के बजट में हीरो इलेक्ट्रिक अर्टिया एक बेहतर ऑप्‍शन है.। इस इलेक्ट्रिक स्‍कूटर की दिल्‍ली शोरूम कीमत 63,640 रुपये है।  4 से 5 घंटे में यह फुल चार्ज हो जाती है। 25 किमी प्रति घंटे इसकी टॉप स्‍पीड है। सिंगल चार्ज में 85 किमी तक का सफर तक कर सकती है। इसमें लगा मोटर 250 वॉट की पावर जेनरेट करता है।