Hindi News

indianarrative

सिर्फ 50 रुपए रोज बचा कर बन सकते हैं करोड़पति- देखिए इस Scheme में कैसे करें निवेश

सिर्फ 50 रुपए रोज बचा कर बन सकते हैं करोड़पति

आज के समय में सेविंग्स बहुत जरूरी है, जिस तरह से महंगाई बढ़ रही है आने वाले समय में जब आप रिटायर जो जाएंगे तो उसके बाद आपकी सेविंग्स ही काम आएगी। इसके साथ ही बच्चों के स्कूल के खर्चे, बेटियों के शादी के अलावां इस तरह के कई ऐसे खर्चे हैं जिसके लिए सेविंग्स करना बहुत जरूरी है। उसके साथ ही रिटायरमेंट को लेकर अभी से प्लानिंग करना जरूरी है। अभी से अगर आप प्लान करके चलते हैं तो आने वाले समय में आपको परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ता है। इस वक्त कई तरह की ऐसी स्कीमें चलाई जा रही हैं जिसमें पैसे निवेश कर अच्छा खासा सेविंग्स जुटा सकते हैं। उनमें से एक है म्यूचुअल फंड SIP।

म्यूचुअल फंड SIP के तहत आप छोटे मासिक निवेश के साथ बड़ी राशि जमा कर सकते हैं। ये स्कीम लंबी अवधि के लिए बेहद फायदेमंद है। करोड़पति बनने के लिए आपको अपने करियर के शुरुआती दौर से निवेश करना शुरू कर देना चाहिए। अगर आप 25 साल की उम्र से निवेश करना शुरू करते हैं तो इससे काफी फायदा होगा। अगर आपने 25 साल की उम्र में हर दिन 50 रुपए बचाना शुरू कर दिया और इसे आप म्यूचुअल फंड में SIP के जरिए निवेश कर रहे हैं तो 60 साल की उम्र में आप आसानी से करोड़पति बन जाएंगी।

यानी 35 साल में आपको सिर्फ 50 रुपए हर दिन सेविंग करना है। 500 रुपए जब आप हर दिन बचाएंगे तो एक महीने में 15,00 रुपए हो जाएगा। म्यूचुअल फंड औसतम 12-15 फीसदी तक रिटर्न देता है। आपने 35 साल की लंबी अवधि कुल 6.3 लाख रुपए निवेश किया। इसमें 12 फीसदी का रिटर्न मिलने पर इसकी वैल्यू 1.1 करोड़ रुपए हो जाएगा।

इसके साथ ही अगर आप 30 साल की उम्र में निवेश करना शुरू करते हैं तो यह निवेश की अवधि 5 साल कम हो जाएगी और आप 30 साल ही निवेश कर पाएंगे। इसमें 15,00 रुपए महीने के हिसाब से 30 साल की अवधि में कुल निवेश 5.4 लाख रुपए होगा, जिसकी कुल वैल्यू 59.2 लाख रुपए हो जाएगी। कुल मिलाकर सिर्फ 5 साल निवेश की अवधि घटने से करीब 40 लाख रुपए का नुकसान होता है।