घरेलू बाजार में ओला की इलेक्ट्रिक स्कूटर की जबरदस्त डिमांड है। इसके डिमांड का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि, जब इसकी बुकिंग शुरू हुई थी तो लोगों ने जबरदस्त रिस्पॉन्स देते हुए 24 घंटे में ही रिकॉर्ड तोड़ बुकिंग करते हुए 1 लाख से ज्यादा इस ईवी स्कूटर को बुक कर लिया। इंडिया में धमाल मचाने के बाद अब ओला विदेशों की सड़कों पर भी धमाल मचाएगी। अब कंपनी अमेरिका में भी इसकी डिलीवरी करेगी।
इंडियन मार्केट में ओला इलेक्ट्रिक S1 स्कूटर काफी धूम मचा रखी है लेकिन कंपनी ग्लोबल मार्केट में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने पर भी फोकस कर रही है। सीईओ भाविश अग्रवाल ने पुष्टि की है कि अमेरिका में शिपिंग 2022 की शुरुआत में शुरू हो सकती है। ओला इलेक्ट्रिक फैक्ट्री का पहला फेज लगभग पूरा हो चुका है और प्रोडक्शन की लोकल मांग को पूरा करेगा। यह आंकड़ा हर साल दो मिलियन यूनिट आंका गया है लेकिन एक बार सारी सुविधा पूरी हो जाने और सभी सिलेंडरों पर चलने के बाद, यह हर साल 10 मिलियन यूनिट डेवलप करने में सक्षम है।
कंपनी के सीईओ भाविश अग्रवाल ने एक ट्विटर यूजर को जवाब देते हुए बताया कि एक्सपोर्ट बहुत नजदीक है। कैलिफोर्निया के सिलिकॉन वैली में यह कब उपलब्ध होगा, इस बारे में पूछे गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने लिखा, हां जल्द ही! हम अगले साल की शुरुआत में इसे यूएस भेज देंगे।
बताते चलें कि, 15 अगस्त को भारतीय बाजार में ओला ने अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर S1 और S1 प्रो को लॉन्च किया था। दिल्ली में इसकी एक्स-शोरूम कीमत 85,099 रुपए है।
सिर्फ 6 घंटे में इसे चार्ज किया जा सकता है या फिर ओला सुपरचार्जर के जरिए इसे केवल 18 मिनट में 50% तक चार्ज किया जा सकता है। फुल चार्ज होने पर S1 Pro लगभग 181 किलोमीटर और S1 लगभग 120 किलोमीटर का रेंज देती है। फीचर्स की बात करें तो इसमें, कनेक्टिविटी ऑप्शन, क्रूज कंट्रोल, रिवर्स मोड, फुल एलईडी लाइटिंग सेटअप और फास्ट चार्जिंग कैपेसिटी के साथ पूरी तरह से डिजिटल 7-इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले दिया गया है।