Hindi News

indianarrative

BHEL Recruitment 2021: हर महीने चाहिए 2 लाख से ज्यादा सैलरी, तो तुरंत यहां करें अप्लाई

courtesy- google

सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाों के लिए सुनहरा मौका हैं। BHEL यानी भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड ने 27 पदों पर सरकारी नौकरी का ऐलान किया है। अस्पतालों, डिस्पेंसरी, ऑफिस इत्यादि के लिए ई2 ग्रेड में स्पेशलिस्ट पदों पर भर्ती के लिए मेडिकल ऑफिसर के लिए आवेदन मांगे हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट careers.bhel.in पर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख 7 सितंबर हैं। आवेदन करने से पहले नीचे दी गई जानकारियों को पढ़ लें।

 

पदों की संख्या

BHEL की तरफ से 27 पदों पर मेडिकल ऑफिसर की नियुक्ति की जाएगी।

इसमें एनेस्थीसिया के 2 पद, मेडिसिन के 9 पद शामिल हैं।

रेडियालॉजी का 1 पद, जनरल सर्जरी के 3 पद भी हैं।

इनके अलावा, पैथोलॉजी के 3 पद, पेडियाट्रिक्स का 1 पद हैं।

 

कितनी होगी सैलरी?

सलेक्ट हो चुके उम्मीदवार को 70,000 रुपए से लेकर 2 लाख रुपए तक का वेतन दिया जाएगा। ज्यादा जानकारी के लिए वेबसाइट पर विजिट करें

 

शैक्षिक योग्यता

मेडिकल ऑफिसर की पोस्ट पर अप्लाई करने के लिए उम्मीदवार के पास MBBS डिग्री और संबंधित विषय में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही उम्मीदवार के पास एक साल का अनुभव होना चाहिए।

 

आयु सीमा

अप्लाई करने वाले उम्मीदवार की आयु 37 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आरक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

 

जॉब लोकेशन

ये वैकेंसी त्रिची, भोपाल, हरिद्वार, हैदराबाद, झांसी, रानीपेट, जगदीशपुर, विशाखापट्टनम और दिल्ली के लिए निकली हैं।

 

 

एप्लीकेशन फीस

 

अगर आप इन पोस्ट के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो आपको 354 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा।

 

ये पेमेंट आप डिजिटल तरीके से पूरा कर सकते हैं। इसके अलावा कई डॉक्यूमेंट्स की भी जरूरत होगी।

 

ज्यादा जानकारी आप आधिकारिक नोटिफिकेशन पर क्लिक करके ले सकते हैं।