Hindi News

indianarrative

WagonR का नया अवतार देखा क्या, किसी लग्जरी कार से कम नहीं लग रही- कीमत भी कम

WagonR का नया अवतार देखा क्या

जापानी कार निर्माता कंपनी सुजुकी की दुनिया भर के बाजारों में जबरदस्त पैठ है, कंपनी की एक से बढ़कर एक कारें हैं। सुजुटी की वेगन-आर (WagonR) की भी लोकप्रीयता कम नहीं है। भारत में भी इस कार को अच्छा-खासा पसंद किया जाता है। अब कंपनी ने इसके नए अवतार को लॉन्च किया है जो दिखने में किसी लग्जरी कार से कम नहीं लग रही है।

सुजुकी ने अपने बाज़ारों के लिए WagonR के नए अवतार WagonR स्माइल को लॉन्च किया है। कंपनी ने इस कार को एमपीवी का डिज़ाइन दिया है, जिसमे स्लाइडिंग डोर्स दिए गए हैं। फिलहाल इस एमपीवी को कंपनी ने सिर्फ घरेलू बाजारों के लिए उतारा है। अन्य देशों में कब लॉन्च होगी इसको लेकर कंपनी की ओर से कोई खुलासा नहीं किया गया है।

यह कार दिखने में मिनी वैन जैसी है जिसे कंपनी ने बॉक्सी लुक दिया है, फ्रंट में रेडिएटर ग्रिल और राउंड शेप हेडलाइट्स दिए गए हैं। नई वेगन-आर में ओमनी की तरह स्लाइडिंग डोर्स दिया गया है। इसकी ऊंचाई मौजूदा WagonR से 45MM ज्यादा रखी गई है। पीछे की ओर वर्टिकल शेप में टेललैंप दिए गए हैं, जिसमे ड्यूल पेंट स्कीम ऑफर किया जा रहा है।

इंटीरियर

इसका इंटीरियर काफी आकर्षक दिया गया है, इसमें मांउटेड स्टीयरिंग व्हील, ट्चस्क्रीन इंफोटेंमेंट सिस्टम और डैशबोर्ड से लगा गियरनॉब दिया है। कंपनी ने इसके केबिन में ड्यूल टोन थीम का इस्तेमाल किया है, जो काफी आकर्षक दिखाई देता है। साथ ही इसमें, अपहोल्स्ट्री ऑप्शन, अंडर-सीट स्टोरेज और एक छोटे मल्टी इंफॉर्मेश डिस्प्ले के साथ एनालॉग इंस्ट्रूमेंट दिया है।

कीमत

सुजुकी की नई WagonR स्माइल की कीमत के बारे में बात करें तो, इसकी शुरुआती कीमत लगभग 8.30 लाख रुपए रखी गई है। इसके साथ ही कंपनी ने टॉप वेरिएंट की कीमत 11.44 लाख रुपए रखी है।