ओवल टेस्ट के चौथे दिन का पहला सेशन इंग्लैंड के नाम रहा है, इंग्लैंड के गेंदबाजों ने इस सेशन में भारतीय कप्तान विराट कोहली समेत 3विकेट चटकाए। भारतीय टीम फिलहाल 6विकेट खोकर 329रन बना चुकी है। भारत को सबसे बड़ा झटका विराट कोहली के विकेट से लगा। कोहली मैच में लगातार दूसरा अर्धशतक लगाने से चूक गए। इसके साथ ही उनके शतक का सूखा भी अभी खत्म नहीं हुआ है। आउट होने के बाद टीम इंडिया के कप्तान काफी निराश नजर आए और ड्रेसिंग रूम में उनका गुस्सा भी देखने को मिला।
YESSSS Mo! 🙌
Scorecard/Clips: https://t.co/Kh5KyTSOMS
🏴 #ENGvIND 🇮🇳 pic.twitter.com/Weln0WGC9b
— England Cricket (@englandcricket) September 5, 2021
विराट को मोईन अली ने भारत की दूसरी पारी में आउट किया और वह अर्धशतक से चूक गए। विराट का कैच क्रेग ओवरटन ने लपका और जब वह ड्रेसिंग रूम लौट रहे थे तो उन्होंने जोर से अपना हाथ गेट पर दे मारा। उनके इस निराशा का वीडियो सोशल मीडिया पर इस वक्त वायरल हो रहा है।
Virat Kohli, come back soon King.#ENGvIND pic.twitter.com/ffgRH64FvH
— Neelabh (@CricNeelabh) September 5, 2021
विराट कोहली को पारी के 111वें ओवर की अंतिम गेंद पर मोईन अली ने पैवेलियन भेजा। वह इस गेंद को डिफेंड करना चाह रहे थे लेकिन बल्ले का किनारा लेते हुए सीधे ओवरटन के हाथों में चली गई। वह मैदान पर ही काफी निराश नजर आए। जब वह ड्रेसिंग रूम लौटे तो उनकी निराशा गुस्से में बदली दिखाई दी और उन्होंने अपना हाथ जोर से गेट पर दे मारा।
बता दें कि, विराट कोहली के बल्ले से इस सीरीज में अभी तक कोई शतक नहीं आया है। विराट कोहली ने 2019 के बाद से शतक नहीं लगाया है। इंडिया को उम्मीद थी कि वह ओवल मैदान पर खेले जा रहे चौथे टेस्ट मैच की दूसरी पारी में इस सूखे को खत्म करेंगे लेकिन वह 44 रन पर ही आउट हो गए।