सोने-चांदी के दामों में एक बार फिर से गिरावट देखने को मिल रहा है। पिछले कुछ समय से सोने के दामों में बढ़ोतरी देखी गई थी लेकिन अब एक बार फिर से सोना सस्ता होने लगा है। ऐसे में अगर आप खरिदारी का प्लान बना रहे हैं तो यह बिल्कुल सही समय होगा। साथ ही अगर आप सोने में निवेश करना चाहते हैं तो भी यह आपके लिए अच्छा समय है। आज हफ्ते के पहले ही दिन सोने की कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही है। हालांकि, चांदी सपाट स्तर पर कारोबार कर रही है।
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोना वायदा 0.15 फीसदी गिरकर 47,451 प्रति 10 ग्राम हो गया है। वहीं, चांदी का भाव 65,261 रुपये प्रति किलोग्राम पर है। पिछले कारोबारी सत्र में सोने की कीमतों में 500 रुपए प्रति 10 ग्राम का इजाफा हुआ था। ग्लोबल मार्केट में सोने का हाजिर भाव 1,826.65 डॉलर प्रति औंस के करीब रहा है। वहीं, चांदी 24.69 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है।
24 कैरेट गोल्ड का भाव 6 सितंबर को सभी शहरों में अलग-अलग है। राजधानी दिल्ली की बात करें तो यहां पर 10 ग्राम गोल्ड का भाव 50920 रुपए है। इसके अलावा चेन्नई में 49070 रुपये, मुंबई में 47420 रुपये और कोलकाता में 48720 रुपये प्रति 10 ग्राम है।
घर बैठे पता लगा सकते हैं सोने-चांदी का भाव
सोने-चांदी का रेट पता करने के लिए आप घर बैठे भी इसकी जानकारी ले सकते हैं। इसे लिआ आपको अपने मोबाइल फोन में सिर्फ 8955664433 डायल कर मिस्ड कॉल देना है और आपके फोन पर लेटेस्ट रेट्स की जानकारी सामने आ जाएगी।
सोने की शुद्धता की जांच
सरकार की ओर से बनाए गए ऐप BIS Care app से ग्राहक सोने की शुद्धता की जांच कर सकते हैं। यहां पर आप सोने की शुद्धता की जांच के साथ साथ इससे जुड़ी कोई भी शिकायत कर सकते हैं। अगर सामान का लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन और हॉलमार्क नंबर गलत पाया जाता है तो ग्राहक इस ऐप के जरिए तुरंत शिकायत कर सकते हैं।