टोक्यो में आयोजित पैरालंपिक खेलों का समापन हो गया हैं। भारत के लिहाज से इस बार का पैरालंपिक कई मायनों में यादगार बन गया। भारत को इस बार रिकॉर्ड पांच गोल्ड मेडल समेत कुल 19 मेडल मिले। भारत ने इससे पहले 1972 से अब तक सभी पैरालंपिक खेलों में कुल मिलाकर 12 पदक जीते थे। इस बार कई पैरा एथलीट्स ने मेडल को जीते ही, साथ में कई रिकॉर्ड्स भी कायम किए। चलिए आपको बताते हैं ये खिलाड़ी कौन हैं।