तालिबान ने अफगानिस्तान के पंजशीर पर पूरी तरह से कब्जे का ऐलान कर दिया है। तालिबान ने पंजशीर को पूरी तरह से जीत लिया है, इसके साथ ही तालिबान ने पंजशीर की तस्वीरें जारी की हैं जो इस वक्त तेजी से वायरल हो रही हैं। इस बीच अब तालिबान के खिलाफ पंजशीर के शेयर यानी नेशनल रेजिस्टेंस फ्रंट (एनआरएफ) के लीडर अहमद मसूद ने दावा किया है कि यहां पाकिस्तान के एक फाइटर जेट को उनके लड़ाकों ने मार गिराया है।
अहमद मसूद ने एक ट्वीट करते हुए दावा किया है कि, पाकिस्तानी जेट प्लेन, जिसे शेर के शावकों ने मार गिराया। रेजिस्टेंस पंजशीर। इस ट्वीट के साथ उन्होंने पाकिस्तानी जेट की तस्वीर भी साझा की है, जो जमीन पर पड़ा हुआ है। इससे पहले खबर आई थी कि पाकिस्तान ने पंजशीर में ड्रोन से हवाई हमले किए हैं।
बताते चलें कि, पंजशीर प्रांत को छोड़कर पूरे अफगानिस्तान पर तालिबान का कब्जा हो गया है और इसमें तालिबान का साथ पाकिस्तान दे रहा है। खबर आई थी कि, पाकिस्तानी ड्रोन्स से पंजशीर पर हमले किए गए हैं। अहमज मशूद ने अपने फेसबुक पर जारी किए ऑडियो मैसेज में पाकिस्तान को जमकर लताड़ लगाई। उन्होंने तालिबान के सभी दावों को झूठा करार दिया। उन्होंने कहा कि, उनके परिवार के सदस्यों और सहयोगी फहीम दश्ती को मारने के लिए पाकिस्तान ने तालिबान की मदद की है।
इसके आगे उन्होंने कहा कि, पाकिस्तान की मिलीभगत के बारे में जानने के बावजूद सभी देश चुप हैं। पाकिस्तान सीधे पंजशीर में अफगानों पर हमला कर रहा है और अंतरराष्ट्रीय समुदाय शांति से सब देख रहा है। तालिबानी लड़ाके पाकिस्तान की मदद से हमले कर रहे हैं। बताते चलें कि, इसी ऑडियो संदेश में उन्होंने कहा है कि, वह अपने खून के आखिरी बूंद तक लड़ते रहेंगे। इसके साथ ही दुनिया और देश के लोगों तलिबान के खिलाफ एकजुट होने के लिए कहा है।