Hindi News

indianarrative

यह Electric SUV बनी बड़ी कंपनियों की सिरदर्द, सिंगल चार्ज में भागती है इतने किलोमीटर

आ रही है ऐसी Electric SUV जो, सिंगल चार्ज में देगी इतने KM का जबरदस्त रेंज

इस वक्त घरेलू बाजार से लेकर विदेशी मार्केट में इलेक्ट्रिक वाहनों का निर्माण तेजी से हो रहा है, आने वाले समय में सड़कों पर पेट्रोल-डीजल वाहनों की बजाय इलेक्ट्रिक वहान ज्यादा नजर आने वाली हैं। इसके साथ इस वक्त ईवी वाहनों की डिमांड तेजी से बढ़ रही है, कोई भी कंपनी देश में जब अपनी ईवी वाहन लॉन्च कर रही है तो इसकी रिकॉर्ड तोड़ बुकिंग हो रही है। अब एक और कंपनी अपनी ऐसी इलेक्ट्रिक SUV लेकर आ रही है जो बड़ी कंपनियों के लिए सिरदर्द बनने वाली है, क्योंकि इसकी सबसे बड़ी खासियत जो है वो रेंज है।

दरअसल, रेनॉ ने  अपने Megane E- Tech इलेक्ट्रिक SUV का खुलासा किया है, कंपनी ने इसका खुलासा IAA म्यूनिख 2021 में किया। रेनॉ Megane कंपनी की लाइनअप में पिछले 26 साल और तकरीबन 4 जनरेशन से है। ऐसे में अब इसका इलेक्ट्रिक वर्जन इसके बेहतरीन डिजाइन में बेहद ही शानदार लग रहा है।ये एक जीरो एमिशन क्रॉसओवर है जो CMF-EV मॉड्यूलर इलेक्ट्रिक प्लेटफॉर्म पर आधारित है।

इस इलेक्ट्रिक कार में दो बैटरी कैपेसिटी दिया गया है, जिसमें एक 40kWh और दूसरा 60kWh है। वहीं, इसके रेंज को लेकर कंपनी ने दावा किया है कि, ये 300 किमी और 470 किमी की रेंज देने में सक्षम है। इसके इंटीरियर की बात करें तो इसमें, ओपनR सिंगल स्क्रीन है जो डिजिटल इंस्ट्रूमेंट पैनल और सेंटर कंसोल मल्टीमीडिया स्क्रीन के साथ आता है। साथ ही इसमें लेटेस्ट जनरेशन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर दिया गया है। Megane ई टेक इलेक्ट्रिक 6 रंगों में उपलब्ध होगी।

बताते चलें कि, आने वाले समय में कई दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी अपनी इलेक्ट्रिक कारें लॉन्च करने वाली हैं। इस वक्त लगभग सभी दिग्गज कंपनियां अपने इलेक्ट्रिक वाहनों पर काम कर रही हैं। इंडिया में बात करें तो, इस वक्त टाटा अपनी ईवी वहानों से धूम मचा रही है, यहां पर महिंद्रा, मारुति, किआ, एमजी के अलावा कई वाहन निर्माता कंपनियां इलेक्ट्रिक कारों को लॉन्च कर चुकी हैं और कई लाइनअप में है।