महंगाई ने आम आदमी की कमर तोड़ रखी हैं। छोटी से छोटी चीजों के दाम बढ़ रहे हैं। फिर चाहे पेट्रोल-डीजल हो या फिर दूध-ब्रेड के महंगे हो गए है। यहां तक की नहाने वाली साबुन और डिटर्जेंट भी महंगे हो गए हैं। इस कड़ी में एफएमसीजी कंपनी एचयूएल ने व्हील पाउडर के दाम 3.5 फीसदी तक बढ़ा दिए है। इसके अलावा लक्स साबुन की कीमत में भी 8 से 12 फीसदी तक का इजाफा किया गया है। एक्सपर्ट्स का कहना है कि ईंधन महंगा होने से कंपनियों की लागत बढ़ गई है। चलिए आपको बताते हैं कि कौन सा प्रोडक्ट कितना महंगा हुआ?
व्हील पाउडर के दाम 3.5 फीसदी बढ़े है।
सर्फ एक्सेल 1 किलोग्राम के पैकेट के दाम 100 रुपये से बढ़कर 114 रुपये हो गए हैं।
रिन के 1 किलोग्राम पैकेट के दाम 77 रुपये से बढ़कर 82 रुपये हो गए हैं।
लक्स साबुन के दाम 12 फीसदी तक बढ़ गए है।
लाइफ ब्वॉय साबुन के दाम 8 फीसदी तक बढ़ गए है।
एक्सपर्ट्स की मानें तो बाकी एफएमसीजी कंपनियां भी अपने प्रोडक्ट के दाम बढ़ा सकती है, क्योंकि कोरोना कहर के बाद, लागत तेजी से बढ़ रही है। पाम ऑयल से लेकर तेल के दाम लगातार रिकॉर्ड ऊंचाई पर है, इसीलिए अन्य कंपनियां भी अब दाम बढ़ाने की सोच रही है।