भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी क्रिकेटर हरभजन सिंह और शिखर धवन के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। मामला हैदराबाद के 'दिशा रेप केस' से जुड़ा हुआ हैं। ये कार्रवाई दिल्ली के वकील गौरव गुलाटी की शिकायत पर की गई हैं। वकील ने सब्जी मंडी पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 228ए के तहत शिकायत दर्ज की है और तीस हजारी कोर्ट में एक याचिका भी दायर की है। याचिका दायर कर बॉलीवुड और टॉलीवुड की 38हस्तियों को गिरफ्तार करने की मांग की है। 38हस्तियों में क्रिकेटर्स के अलावा, बॉलीवुड, टॉलीवुड एक्टर्स, क्रिकेटर्स और आरजे भी शामिल हैं।
वकील का आरोप है कि इन हस्तियों ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर रेप पीड़िता के नाम को सार्वजनिक किया है जिससे उसके परिवार की पहचान उजागर हुई है। वकील ने सलमान खान, अक्षय कुमार, अजय देवगन, अभिषेक बच्चन, फरहान अख्तर, अनुपम खेर, परिणीति चोपड़ा, दीया मिर्जा, स्वरा भास्कर, रकुल प्रीत सिंह, यामी गौतम, ऋचा चड्ढा, काजल अग्रवाल, शबाना आजमी, हंसिका मोटवानी, प्रिया मलिक, अरमान मलिक, करणवीर वोहरा, डारेक्टर मधुर भंडारकर, साउथ एक्टर रवि तेजा, अल्लू शिरीष, क्रिकेटर हरभजन सिंह, शिखर धवन, निधि अग्रवाल, चार्मी कौर, आशिका रंगनाथ और आरजे साइमा के खिलाफ शिकायत की है।
दरअसल, 28 नवंबर 2019 की रात हैदराबाद में 26 वर्षीय पशु चिकित्सक का अपहरण किया गया था। 4 आरोपियों ने पीड़िता के साथ गैंगरेप किया और फिर उसे जला दिया था। इस केस ने पूरे देश को हिला दिया था। घटना के दो दिन के भीतर ही आरोपियों को पकड़ लिया गया था। पुलिस के सीन री-क्रिएशन के दौरान भागने की कोशिश करते हुए सारे आरोपियों का पुलिस ने एनकाउंटर कर दिया था। इस पूरे केस को दिशा रेप केस का नाम दिया गया था। इसी मामले में सेलेब्स ने ट्वीट किए थे। जिसमें उन्होंने रेप पीड़िता की पहचान उजागर कर दी थी।