Hindi News

indianarrative

Taliban के आते ही शुरु हो गई घिनौनी हरकतें- Kabul में कई पत्रकारों को गिरफ्तार कर करवाया यह गंदा काम…

Kabul में कई पत्रकारों को गिरफ्तार कर Taliban ने कवाया यह काम

अफगानिस्तान में तालिबान का कब्जा होने के बाद से ही उसके क्रूक सजाओं की खबरें आ रही हैं, एक तरफ तो तालिबान दुनिया के सामने अपना बदला हुआ चेहरा दिखाने में लगा हुआ है और कह रहा है कि वह अब पहले जैसा नहीं है, अब वह पूरी तरह से बदल चुका है। लेकिन सोशल मीडिया पर आ रहे है फोटोज, वीडियोज़ और खबरें तालिबान के क्रूक और घिनौनी सजाओं की सच्चाई बयान कर रही हैं। अब खबर आई है कि तालिबान काबुल में कुछ पत्रकारों को गिरफ्तार उनसे घिनौना काम करने के मजबूर किया।

राजधानी काबुल में मंगलवार को रैली को तितर-बितर करने के लिए तालिबान लड़ाकों ने गोलीबारी की और प्रदर्शन को कवर कर रहे कई अफगान पत्रकारों को गिरफ्तार कर लिया। यह जानकारी चश्मदीदों और अफगान मीडिया ने दी है। काबुल स्थित पाकिस्तानी दूतावास के सामने पाकिस्तान के आंतरिक मामले में पाकिस्तान के कथित हस्तक्षेप के खिलाफ प्रदर्शन हुआ, खासतौर पर इस्लामाबाद द्वारा पंजशीर में तालिबान विरोधी लड़ाकों के खिलाफ तालिबान की कथित मदद के विरोध में।

सोशल मीडिया पर आई कई पोस्ट में पत्रकारों को रिहा करने की मांग की जा रही है। इसके साथ ही जिन पत्रकारों को हिरासत में लिया गया था और बाद में उन्हें रिहा किया गया उनमें से एक अफगान पत्रकार ने खुलासा किया कि, उसे तालिबान ने सजा दी। अपनी पहचान गोपनीय रखते हुए पत्रकार ने बताया कि, उन्होंने (तालिबान ने) मुझे जमीन पर नाक रगड़ने और प्रदर्शन को कवर करने के लिए माफी मांगने पर मजबूर किया। इसके आगे उन्होंने कहा कि, अफगानिस्तान में पत्रकारिता करना कठिन होता जा रहा है। अफगानिस्तान के टोलो न्यूज चैनल ने बताया कि गिरफ्तार लोगों में उनका कैमरामैन वाहिद अहमदी भी शामिल हैं।