Hindi News

indianarrative

UP Election से पहले एक्शन में बीजेपी, यूपी में धर्मेंद्र प्रधान, पंजाब में शेखावत को कमान

UP Election से पहले एक्शन में बीजेपी

अगले साल पांच राज्यों में चुनाव होने हैं। इसके लिए बीजेपी ने कमर कस ली है। बीजेपी तैयारियां शुरू कर दी है। पार्टी ने  बुधवार को उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड और पंजाब समेत पांच राज्यों के चुनाव प्रभारी के नामों का ऐलान कर दिया। विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बीजेपी ने केन्द्रीय‌ मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को उत्तर प्रदेश, प्रहलाद जोशी को उत्तराखंड और गजेन्द्र सिंह शेखावत को पंजाब विधानसभा चुनाव का  प्रभारी बनाया है।

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, अर्जुन राम मेघवाल, सरोज पांडेय, शोभा करंदलाजे, कैप्टन अभिमन्यु, अन्नपूर्णा देवी और विवेक ठाकुर को यूपी चुनाव के लिए सहप्रभारी बनाया गया है।  उत्तराखंड के लिए पार्टी ने केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी को जिम्मेदारी दी है, उनके साथ लॉकेट चटर्जी और सरदार आरपी सिंह को भी सह-प्रभारी बनाया गया है। वहीं, केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी को आगामी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए उत्तराखंड का प्रभारी नियुक्त किया गया है। उनके साथ भाजपा सांसद लॉकेट चटर्जी को भी सह प्रभारी बनाया गया है।

आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड, गोवा, मणिपुर में साल 2022 में विधानसभा चुनाव होने हैं। मार्च-अप्रैल के बीच इन जगहों पर चुनाव हो सकते सकते हैं, ऐसे में सभी राजनीतिक दलों ने अभी से ही कमर कस ली है।  अभी इन पांच राज्यों में से चार में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है, जबकि पंजाब में कांग्रेस की सरकार है।