Hindi News

indianarrative

ICC Ranking में रोहित शर्मा का धमाल, बुमराह-ठाकुर की भी हुई मौज, देखें पूरी लिस्ट

Rohit Sharma

भारत के ओपनर रोहित शर्मा का का जलवा बरकरार है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) की टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में ओपनर रोहित शर्मा ने अपना पांचवां स्थान बरकरार रखा है। ओवल में खेली गई रोहित की 127 रन की पारी शानदार थी, जिसके चलते रोहित को 10 प्वाइंटस का फायदा हुआ है। रोहित टेस्ट बल्लेबाजों की रैंकिंग में पांचवें स्थान पर ही बने हुए हैं, लेकिन उन्होंने 800 अंकों का आंकड़ा पार कर लिया है। यह पहली बार है जब रोहित ने टेस्ट रैंकिंग में 800 रेटिंग अंक का आंकड़ा पार किया है।

इंग्लिश कप्तान जो रूट 903 अंकों के साथ पहले स्थान पर बने हुए हैं। हालांकि रूट को 13 प्वाइंट का नुकसान उठाना पड़ा है। न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन 901 प्वाइंट्स के साथ दूसरे और स्मिथ 891 प्वाइंट्स के साथ तीसरे स्थान पर हैं। वहीं बुमराह ने गेंदबाजी में कमाल दिखाया था। उन्होंने मैच की चौथी पारी में छह ओवर का जो स्पैल डाला था उसने टीम इंडिया की जीत के रास्ते खोल दिए थे। बुमराह ने छह ओवर में महज छह रन दिए थे और दो अहम विकेट लिए थे। उन्होंने इंग्लैंड की पहली पारी के हीरो ऑली पोप को आउट किया और फिर जॉनी बेयरस्टो का विकेट निकाला। इसका फायदा बुमराह को मिला है। वह गेंदबाजों की रैंकिंग में एक स्थान आगे बढ़ गए हैं और 10वें से नौवें स्थान पर आ गए हैं।

टेस्ट गेंदबाजी रैंकिंग में ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन दूसरे स्थान पर बने हुए हैं। अश्विन ने इंग्लैंड के खिलाफ जारी सीरीज में अब तक एक भी टेस्ट नहीं खेला है। गेंदबाज के तौर पर टीम में शामिल गए शार्दुल ठाकुर ने ओवल में अपनी गेंदों से ज्यादा बल्ले से कहर ढाया। उन्होंने दोनों पारियों में अर्धशतक जमाए। ठाकुर ने पहली पारी में 57 और दूसरी पारी में 60 रनों की पारी खेली। उनके इस प्रदर्शन ने उन्हें टेस्ट ऑलराउंडर की रैंकिंग में फायदा पहुंचाया है। ठाकुर आगे बढ़ते हुए इस रैंकिंग में 20वें स्थान पर आ गए हैं।