Hindi News

indianarrative

राजनाथ और गडकरी को लेकर सड़क पर उतरा IAF का विमान, सुखोई और जगुआर की गर्जना से कांपा पाकिस्तान, देखें वीडियो

जब राजनाथ सिंह और गडकरी को लेकर सड़क पर उतरी IAF की विमान

राजस्थान के बाड़मेर हाइवे पर भारतीय वायु ने अपनी ताकत दिखाई है। पाकिस्तान से सटे इस हाइवे पर वायु सेना ने सुखोई, जगुआर लड़ाकू विमान उतारे हैं। खास बात यह है कि बाड़मेर हाइवे पर एक स्पेशल एयरस्ट्रिप बनाई गई है। केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की मौजूदगी में इसकी शुरुआत की गई। खास बात ये है कि दोनों मंत्री भी वायुसेना के स्पेशल विमान से इस हाइवे पर लैंड हुए।

 

पाकिस्तान की सीमा से कुछ ही दूरी पर स्थित ये करीब 4 किमी। लंबी एयरस्ट्रिप पर वायुसेना के लड़ाकू विमान लैंड कर सकेंगे। यहां पर गुरुवार को रनवे पर लड़ाकू विमान ने फ्लाइपास किया, साथ ही जगुआर और एयरफोर्स के अन्य विमान भी इस दौरान यहां पर दिखाई दिए। ये एयरस्ट्रिप भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर है। यहां पर करीब चार एयरक्राफ्ट को पार्क करने की सुविधा भी होगी। 

 

भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने IAF के लिए एक आपातकालीन लैंडिंग सुविधा (ELF) के रूप में NH-925A के सट्टा-गंधव खंड के 3 किमी के खंड को विकसित किया है। यह गगरिया-बखासर और सट्टा-गंधव खंड के नव विकसित दो लेन के पक्के कंधे का हिस्सा है, जिसकी कुल लंबाई 196.97 किमी है। भारतमाला परियोजना के तहत इस परियोजना की लागत 765.52 करोड़ होगी। इसे 19 महीने में तैयार किया गया है और इस पर वायुसेना के हर तरह के एयरक्राफ्ट लैंड कर सकते हैं।