कोरोना ने फिर से देश में कहर मचाना शुरू कर दिया है। कोरोना के केस हर दिन बढ़ रहे हैं। देश में आज फिर से 40 हजार से ज्यादा केस मिले हैं। भारत में आज कोविड-19 के 43,263 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कोरोना वायरस संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 3,31,39,981 हो गई है। जबकि 338 मरीजों की मौत के बाद संक्रमण से मरने वालों का आंकड़ा 4,41,749 हो गया है।
आंकड़ों के अनुसार, देश में पिछले साल सात अगस्त को संक्रमितों की संख्या 20 लाख, 23 अगस्त को 30 लाख और पांच सितंबर को 40 लाख से अधिक हो गई थी। वहीं, संक्रमण के कुल मामले 16 सितंबर को 50 लाख, 28 सितंबर को 60 लाख, 11 अक्टूबर को 70 लाख, 29 अक्टूबर को 80 लाख और 20 नवंबर को 90 लाख के पार चले गए। देश में 19 दिसंबर को ये मामले एक करोड़ के पार, चार मई को दो करोड़ के पार और 23 जून को तीन करोड़ के पार चले गए थे।
केरल में गुरुवार को बीते 24 घंटे में कोरोना के 30,196 मामले सामने आए हैं और 181 लोगों की मौत हो गई। वहीं बुधवार की बात करें तो केरल में कोरोना के 25,772 मामले सामने आए थे और 189 लोगों की मौत हो गई थी। बता दें कि भारत के दो राज्य केरल और महाराष्ट्र में अभी सबसे अधिक पॉजिटिविटी रेट है।
वहीं महाराष्ट्र में भी कोरोना का कहर जारी है। कल जारी किए गए रिपोर्ट के अनुसार महाराष्ट्र में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण के 4 हजार 174 नए मामले सामने आए हैं, जबकि 65 मरीजों की मौत हो गई। राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 64 लाख97 हजार 872 और मृतकों की संख्या 1 लाख 37 हजार 962 हो गई है। दिल्ली की बात करें तो राजधानी में कोरोना के मामलों में स्थिरता देखी गई है। दिल्ली में बुधवार को कोरोना के 41 नए मामले सामने आए और किसी की जान नहीं गई। राजधानी में हालांकि एक्टिव मामले एक बार फिर 400 के पार पहुंच गए हैं। दिल्ली में अब संक्रमितों का कुल आंकड़ा बढ़कर 14,38,082 हो गया है और अब तक 25,083 लोगों की इस जानलेवा बीमारी की वजह से मौत हो चुकी है।