Hindi News

indianarrative

Bank Holiday In September: आज से लगातार 4 दिन तक बैंक रहेंगे बंद, घर से निकलने से पहले चेक कर लें पूरी लिस्ट

courtesy google

बैंकिंग सेक्टर में सितंबर में पूरी 12 छुट्टियां पड़ रही हैं, इसलिए घर से निकलने से पहले इस खबर को चेक कर लें। इस खबर के जरिए आपको पता चलेगा कि इस महीने बैंक कब और कहां बैंक बंद रहेंग। बात करें आज की तो आज से लगातार 4 दिन बैंक बंद रहेंगे।  लेकिन इस दौरान ऑनलाइन बैंकिंग के कामकाज पर कोई असर नहीं पड़ेगा यानी ग्राहकों को डिजिटल बैंकिंग में किसी तरह की परेशानी नहीं होगी। आप हमेशा की तरह फंड आदि ट्रांसफर आसानी से कर सकेंगे। चलिए आपको बताते हैं कि आज से चार दिन तक बैंक बंद होने के कारण-
 
9 सितंबर – तीज हरितालिका (गंगटोक)
10 सितंबर – गणेश चतुर्थी/संवत्सरी (चतुर्थी पक्ष)/विनायक चतुर्थी/वरसिद्धि विनायक व्रत (अहमदाबाद, बेलापुर, बेंगलुरु, भुवनेश्वर, चेन्नई, हैदराबाद, मुंबई, नागपुर, पणजी)
11 सितंबर – महीने का दूसरा शनिवार / गणेश चतुर्थी दूसरा दिन (पणजी)
12 सितंबर – रविवार
 
 
यहां देखें छुट्टियों की पूरी लिस्ट
 
5 सितंबर – रविवार
8 सितंबर – श्रीमंत शंकरदेव तिथि (गुवाहाटी)
9 सितंबर – तीज हरितालिका (गंगटोक)
10 सितंबर – गणेश चतुर्थी/संवत्सरी (चतुर्थी पक्ष)/विनायक चतुर्थी/वरसिद्धि विनायक व्रत (अहमदाबाद, बेलापुर, बेंगलुरु, भुवनेश्वर, चेन्नई, हैदराबाद, मुंबई, नागपुर, पणजी)
11 सितंबर – महीने का दूसरा शनिवार / गणेश चतुर्थी दूसरा दिन (पणजी)
12 सितंबर – रविवार
17 सितंबर – विश्वकर्मा पूजा (रांची)
19 सितंबर – रविवार
20 सितंबर – इंद्रजात्रा (गंगटोक)
21 सितंबर – श्री नारायण गुरु समाधि दिवस (कोच्चि, तिरुवनंतपुरम)
25 सितंबर – महीने का चौथा शनिवार
26 सितंबर – रविवार