Hindi News

indianarrative

10वीं पास भी CSC खोलकर कर रहे मोटी कमाई- देखिए क्या है और कितनी आती है Income

10वीं पास भी CSC खोलकर कर रहे मोटी कमाई

कोरोना महामारी के दौरान न जाने कितने लोगों ने पैसे की कमी के चलते अपनो को खोया, इस वक्त न जाने कितने लोगों की नौकरियां चली गईं। इस महामारी ने जब फाइनेंसली लोगों की कमर तोड़ दी ते तो लोग अपनी सालों की जमां पूंजी के खर्चा चलाने लगे। इसके साथ ही इस दौरान भारी संख्या में लोगों ने अपने पीएम खाते से पैसा निकाला। इसी दौरान बेरोजगार लोगों ने कारोबार के क्षेत्र में धीर-धीरे तेजी से कदम रखना शुरू कर दिया। इस वक्त कई लोग ऐसे हैं जो अपना बिजनेस शुरू कर लाखों रुपए कम रहे हैं। डिजिटल इंडिया प्रोग्राम के तहत भी आज लोग मोटी कमाई कर रहे हैं।

दरअसल, डिजिटल इंडिया प्रोग्राम के तहत देश भर में खोले गए कॉमन सर्विस सेंटर (CSC) ने लोगों का जीवन आसान बनाया है। देश में जगह-जगह कॉमन सर्विस सेंटर खुलने से देश के सुदूर क्षेत्रों में डिजिटल सेवा सुलभ होने के साथ-साथ युवाओं के लिए रोजगार के अवसर भी बढ़े हैं। डिजिटल इंडिया प्रोग्राम के तहत देश भर में अब तक 4 लाख से ज्यादा CSC खोले जा चुके हैं।

इसके आने से लोगों को काफी आसानी हुई है, क्योंकि सरकार द्वारा चलाए जा रहे कई योजनाओं का लाभ लेने के लिए सरकारी दफ्तरों के चक्कर नहीं काटने होंगे। CSC के तहत कृषि, स्वास्थ्य, शिक्षा, बैंकिंग और वित्तीय सेवाओं का लाभ लिया जा सकता है। यहां पर जन्म प्रमाण पत्र,पासपोर्ट, आधार व पैन कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पेंशन आदि का भी काम किया जा सकता है। इसके साथ ही इसके जरिए लोगों को सुविधाओं के साथ-साथ युवाओं को रोजगार भी मिल रहा है।

इसके लिए बहुत ज्यादा पढ़े लिखे होने की जरूरत नहीं है, अगर आप 10वीं पास हैं और कंप्यूटर चलाना आता है, तो काम बन सकता है। आप आसानी से कॉमन सर्विस सेंटर खोल सकते हैं। ये देश के सभी राज्यों में पब्लिक प्राइवेट पार्टनशिप मॉडल पर काम करते हैं। इसके अंतर्गत जन्म प्रमाण पत्र, पासपोर्ट, आधार कार्ड, PAN कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पेंशन अप्लाई, ITR फाइलिंग, बिजली बिल का भुगतान, ट्रेन और एयर टिकट और सरकारी योजनाओं से संबंधित सभी किया जाता है। यानी कि इन सबके जरिए आप अच्छा कमाई कर सकते हैं।

इसे खोलने के लिए आपको 10वीं पास होना जरूरी है, कंप्यूटर चलाना आना चाहिए और उम्र 18 वर्ष से ज्यादा के साथ पैन कार्ड की आवश्यकता होती है। जगह 200 स्क्वॉयर मीटर होनी चाहिए। आपके पास कंप्यूटर, पावर बैकअप, प्रिंटर और इंटरनेट कनेक्शन, स्कैनर और वेब कैम होना जरूरी है। CSC खोलने के लिए आपको www.csc.gov.in वेबसाइट पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा।

कमाई

अब सबसे अहम बात कमाई की होती है, तो कॉमन सर्विस सेंटर पर होने वाले प्रत्येक ट्रांजैक्शन पर सरकार 11 रुपए देती है, इसके अलावा ट्रेन, फ्लाइट और बस टिकट करने पर 10 से 20 रुपए मिलते हैं। साथ ही बिलों का भुगतान और सरकारी योजना में रजिस्ट्रेशन जैसे अन्य काम CSC के जरिए किए जाते हैं, जिसके जरिए भी कमाई अच्छी होती है।