फिल्म इंडस्ट्री ने अब तक कई महान दिग्गजों के ऊपर फिल्म बना चुकी है। खेल जगत में कई दिग्गज खिलाड़ियों के सफर को फिल्मी परदे पर दिखाया जा चुका है, महेंद्र सिंह धोनी से लेकर मिल्खा सिंह तक, हाल फिलहाल में कपिल देव की बायोपिक आने वाली है। और अब एक और महान दिग्गज भारतीय टीम के कप्तान की बायोपिक बनाई जाएगी।
दरअसल, मौजूदा समय में बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली के करियर पर बायोपिक बनेगी, इसकी जानकारी उन्होंने खुद ट्वीट कर दिया है। गांगुली की बायोपिक को लव फिल्म प्रोड्यूस करेगी। गांगुली ने ट्वीट करते हुए लिखा, क्रिकेट मेरा जीवन रहा है, इसने मुझे आत्म विश्वास दिया है, और काबिलियत दी है जिसके कारण मैं अपने सिर ऊंचा करके आगे बढ़ सकता हूं। ऐसा सफर जिसे याद किया जा सके, इस बात से खुश हूं कि लव फिल्म मेरे सफर पर बायोपिक बनाएगी और इसे बड़ी स्क्रीन पर लेकर आएगी।
इस बायोपिक में सौरव गांगुली का किरदान कौन निभाएगा इसको लेकर अभी तक कोई खुलासा नहीं किया गया है, इस फिल्म को लव रंजन प्रोड्यूस करेंगे। गांगुली से पहले मोहम्मद अजहरूद्दीन और महेंद्र सिंह धोनी के करियर पर फिल्म बन चुकी हैं, वहीं सचिन तेंदुलकर के करियर पर भी डॉक्यूमेंट्री फिल्म आ चुकी है।
बताते चलें कि, बंगाल के टाइगर यानी सौरव गांगुली ने क्रिकेट का मक्का कहे जाने वाले लॉर्ड्स मौदान पर टेस्ट डेब्यू किया था और शानदार शतक जमाया था। भारते के सलामी बल्लेबाजों में सुमार गांगुली ने सचिन तेंदुकर के साथ मिलकर भारत के लिए कई यादगार शुरुआत दिलाई है। जम उनके हाथों में भारतीय क्रिकेट टीम की कमा शौंपी गई तो वहां से भारतीय क्रिकेट की तस्वीर बदलनी शुरू हो गई। विदेशों में टीम इंडियां झंडे गाड़ने लगी, और उन्हीं की कप्तानी ने 1983 के बाद पहली बार 2003 में विश्व कप के फाइनल में कदम रखा। चैंपियस ट्रॉफी भी भारत ने उन्हीं की कप्तानी में जीती.
इंडिया के लिए सौरभ गांगुली ने 113 मैच खेले हैं और 7212 रन बनाए टेस्ट में 16 शतक और 35 अर्धशत लगाए। वनडे में वह भारत के लिए 10,000 रन बनाने वाले बल्लेबाजों में शुमार हैं। उन्होंने 311 वनडे मैचों में 11,363 रन बनाए। वनडे में उन्होंने 22 शतक और 72 अर्धशतक जमाए।