वाहन निर्माता कंपनियों में इस वक्त हैचबैक और सेडान कारों के बाद SUV वहानों को लेकर भी जबरदस्त प्रतिस्पर्धा चल रहा है। लगातार वाहन कंपनियां अपनी एक से बढ़कर एक SUV कारें भारतीय बाजार में लॉन्च कर रही हैं। इस वक्त घरेलू बाजार में विदेशी एसयूवी वाहनों के साथ-साथ देशी एसयूवी वाहन भी हैं जो इन विदेशी एसयूवी वाहनों को जबरदस्त टक्केर देते हुए आगे चल रहे हैं। देश की दिग्गज वाहन निर्माता कंपनी टाटा अब एक बार फिर से अपनी एक SUV को लेकर खुलासा किया है जो काफी सस्ती होगी।
टाटा के पास हैचबैक, प्रीमियम हैचबैक, कॉम्पैक्ट, कॉम्पैक्ट एसयूवी और एसयूवी सभी सेगमेंट की गाड़ियां हैं। लेकिन मिड साइज एसयूवी सेगमेंट में कंपनी का लाइन अप अभी खाली है। जिसके लिए अब कंपनी ने कमर कस ली है। टाटा की ये मिज साइज SUV हुंडई क्रेटा, किआ सेल्टोस, निसान किक्स, रेनॉ डस्टर जैसी गाड़ियों को टक्कर देगी। कंपनी ने इस कार का कोडनेम टाटा ब्लैकबर्ड रखा है।
ब्लैकबर्ड की सामने आई तस्वीरों में यह बेहद ही खूबसूरत लग रही है। हैरियर और सफारी के जैसे इसमें भी एलईडी डीआरएल ऊपर ही नजपर आ रहे हैं। इसे कंपनी ALFA प्लेटफॉर्म पर बना रही है, जो की सेफ्टी के मामले में ये प्लेटफॉर्म कमाल का है। इस प्लेटफॉर्म पर नेक्सॉन और अल्ट्रोज जैसी गाड़ियां बनी हैं।
खबरों की माने तो इस एसयूवी में सनरूफ, वेंटिलेटेड सीट्स, बड़ा टचस्क्रीन म्यूजिक सिस्टम, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वायरलेस चार्जिंग जैसे कई एडवांस फीचर्स मिलऩे की संभावना है। इसके कीमत की बात करें तो यह 10 लाख रुपए से शुरू हो सकती है और लॉन्चिंग को लेकर माना जा रहा है कि यह 2023 तक घरेलू बाजारों में धमाल मचाएगी।