Hindi News

indianarrative

Audi की यह Electric Car निकली सुपर से भी ऊपर, इस मामले में बेहद ही शानदार निकली कार

Audi की यह Electric Car निकली सुपर से भी ऊपर

इस वक्त इलेक्ट्रिक कारों का तेजी से मार्केट में दबदबा होते जा रहे हैं, बड़ी से बड़ी वाहन निर्माता कंपनियां इस रेस में कूद पड़ी हैं। इन दिनों विश्व स्तर से लेकर घरेलू बाजार में जमकर इलेक्ट्रिक कारें पेश की जा रही हैं। लग्जरी कार ऑडी भी अपनी इलेक्ट्रिक वर्जन लेकर आ रही है, इसी इलेक्ट्रिक वर्जन ने NCAP क्रैश टेस्ट में जबरदस्त परफॉर्म किया है।

दरअशल, ऑडी क्यू4 ई-ट्रॉन इलेक्ट्रिक एसयूवी 2021 यूरो NCAP क्रैश टेस्ट में शानदार रंगों के साथ सामने आई, जिसने पूरे 5-स्टार सेफ्टी रेटिंग हासिल की। पांच दरवाजों वाली एसयूवी अडल्ट पैसेंजर्स के लिए 93 प्रतिशत और बच्चों के लिए 89 प्रतिशत सुरक्षा ऑफर करती है। इस साल अप्रैल में ये इलेक्रिक कार लॉन्च हुई है, जर्मनी में इस कार की शुरुआत कीमत 41,900 यूरो (लगभग 37.72 लाख रुपए) है।

Q4 ई-ट्रॉन का यात्री कम्पार्टमेंट फ्रंटल ऑफसेट क्रैश टेस्ट में स्थिर रहा, जहां डमी रहने वालों को ड्राइवर और यात्री दोनों के घुटनों और फीमर की अच्छी सुरक्षा मिली। टेस्ट में कार में हर तरफ से बैठे लोगों को सुरक्षा मिलती है। रिपोर्ट में बताया गया है कि, पूरी-चौड़ाई वाले मुश्किल बैरियर टेस्ट में, ड्राइवर और पीछे के पैसेंजर्स दोनों के लिए शरीर के सभी जरूरी एरिया को अच्छी या पर्याप्त सुरक्षा ऑफर की गई थी। वहीं, साइड बैरियर टेस्ट में, पैसेंजर्स के शरीर के सभी जरूरी एरिया के लिए अच्छी सुरक्षा ऑफर की गई और वैल्यूएशन के इस हिस्से में कार ने अधिकतम अंक हासिल किए।

ऑडी क्यू4 ई-ट्रॉन में सेंटर एयर बैग पैसेंजर्स के बीच चोटों को कम करता है। क्रैश टेस्ट में एयरबैग ने अच्छा परफॉर्म किया। रियर-एंड टक्कर के मामले में व्हिपलैश की चोटों के खिलाफ आगे की सीटों पर क्रैश टेस्ट और हेड रेस्ट्रेंट ने भी अच्छी सुरक्षा दिखाई। कुल मिलाकर कार में बैठे लोगों की सुरक्षा के मामले में यह वाहन बेहतरीन साबित हुई है।