Hindi News

indianarrative

युवराज के बाद चंडीगढ़ के इस बल्लेबाज ने उड़ाए एक ओवर में छह छक्के

युवराज के बाद चंडीगढ़ के इस बल्लेबाज ने उड़ाए एक ओवर में छह छक्के

अंतरराष्ट्रीट क्रिकेट में एक ओवर में छह छक्के लगाना आसान नहीं है। अब तर सिर्फ तीन बल्लेबाज ही ऐसा कर पाए हैं। इसमें युवराज सिंह भी शामिल हैं। युवराज में टी20 वर्ल्ड कम में एक ओवर में छह छक्के मारे थे। अब इस लिस्ट में चंडीगढ़ का एक और खिलाड़ी जुड़ गया है। भारतीय मूल के यूएसए के बल्लेबाज जसकरन मल्होत्रा ने पापुआ न्यू गिनी के गेंदबाज गॉडी तोका के ओवर में धमाल मचाते हुए छह छक्के बटोरे। दरअसल जसकरन का जन्म पंजाब के चडीगढ़ में ही हुआ है।

 

मल्होत्रा ने अपनी इस पारी में 124 गेंद में 174 रन बनाएं। जिसमें 16 छक्के और चार चौके लगाए। जसकरन से पहले जो बल्लेबाज इंटरनेशनल क्रिकेट में एक ओवर में छह छक्के लगा चुके हैं, उसमें दक्षिण अफ्रीका के हर्शल गिब्स, भारत के युवराज सिंह और वेस्टइंडीज के कीरोन पोलार्ड का नाम शामिल है।

जसकरन ने रोहित शर्मा का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया है अपनी इस धुआंधार पारी में 16 छक्के और चार चौके लगाए। इसी के साथ जसकरन अमेरिका की तरफ से वनडे क्रिकेट में शतक जड़ने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं। अमेरिकी बल्लेबाज ने अपनी इस खास पारी में भारत के धुआंधार बल्लेबाज रोहित शर्मा, दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स, वेस्टइंडीज के क्रिस गेल के एक मैच में 16 छक्के लगाने के रिकॉर्ड की भी बराबरी कर ली।