Hindi News

indianarrative

IND vs ENG: टल गया बड़ा खतरा, Team India के सभी खिलाड़ियों की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव, मैनचेस्टर में फाइनल टेस्ट आज

IND vs ENG

भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज का फाइनल टेस्ट आज खेला जाएगा। इस टेस्ट से पहले राहत भरी खबर है। टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों का कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आया है।  इसके बाद दोनों क्रिकेट बोर्ड ने मैच को तय समय पर शुरू करने पर रजामंदी जता दी। इसके पहले भारतीय टीम के जूनियर फिजियो योगेश परमार के कोरोना संक्रमित होने के बाद फाइनल टेस्ट में संशय के बादल मंडराने लगे थे। आपको बता दें कि कोच रवि शास्त्री भी कोरोना की चपेट में आ गए हैं।

टीम में कोरोना के कई केस सामने आने से मैच को लेकर अनिश्चितता सी छा गई थी लेकिन अब तय समय के अनुसार ही मैच खेला जाएगा। फिलहाल सभी खिलाड़ी इस समय अपने-अपने होटल के कमरों में आइसोलेशन में हैं और सुबह आरटी-पीसीआर टेस्ट लिया गया। अब सभी भारतीय खिलाड़ियों की RT-PCR टेस्ट रिपोर्ट निगेटिव आई।  दरअसल, हेड कोच रवि शास्त्री और गेंदबाजी कोच भरत अरुण के पॉजिटिव पाए जाने के बाद सपोर्ट स्टाफ के योगेश परमार भी कोरोना संक्रमित पाए गए, उन्होंने टीम के कई खिलाड़ियों को सेशन भी दिया था, जिसके चलते आनन-फानन में आज पहले ट्रेनिंग सेशन फिर प्रेस कॉन्फ्रेंस भी रद्द कर दी गई। खिलाड़ियों का आरटी-पीसीआर टेस्ट करवाया गया, जिसके रिजल्ट पर ही मैच पर फैसला होता। परमार के पॉजिटिव आने से टीम के पास अब एक भी फिजियो नहीं है। मुख्य फिजियो नितिन पटेल आइसोलेशन पर हैं।

मैच रद्द होने की सूरत में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के अंक बांटे जाएंगे लेकिन भारत सीरीज 2-1 से अपने नाम कर लेगा। रोहित शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, ईशांत शर्मा, चेतेश्वर पुजारा, ईशांत शर्मा, मोहम्मद शमी जैसे कुछ प्रमुख खिलाड़ी, जो मामूली चोटों और निगल्स का इलाज कर रहे थे, वे असिस्टेंट फिजियो योगेश के निकट संपर्क में थे। इसके पहले बीसीसीआई और ईसीबी के बीच इस मामले पर बैठक हुई थी। अब जब सारे खिलाड़ी के रिपोर्ट निगेटिव आए हैं तो आखिरी मैच आज मैनचेस्टर में खेला जाएगा। भारत पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 से आगे चल रहा है। भारत ने लॉर्ड्स टेस्ट और द ओवल में खेला गया चौथा टेस्ट मुकाबला जीता था जबकि इंग्लैंड ने हेडिंग्ले में खेला गया तीसरा मैच अपने नाम किया था।