Hindi News

indianarrative

Ganesh Chathurthi के दिन सोने के दामों में भारी गिरावट, सर्राफा मार्केट में बढ़ी भीड़- सिर्फ इतना रह गया 10 ग्राम Gold का भाव

फिर सस्ता हुआ सोना

आज गणेश चथुर्थी के दिन सोने के दाम में गिरावट देखने को मिली है। सोने-चांदी के दामों में लगातार उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा है, पिछले काफी समय से सोना सस्ता होने के बाद कुछ ऊपर गया लेकिन अब एक बार फिर से इसमें गिरावट दर्ज की जाने लगी है। गणेश चतुर्थी के अवसर पर जहां सोने की कीमतों में गिरावट आई है तो वहीं चांदी भी सस्ती हुई है। कल हरतालिका तीज के मौके पर भी सोने के दामों में भारी गिरावट आई थी।

हालांकि, गणेश चतुर्थी के अवसर पर एमसीएक्स (MCX) आज बंद है आज सोना 500रुपए सस्ता हुआ है। कल MCX पर सोना वायदा 0.14फीसदी गिरकर 46,973प्रति 10ग्राम हो गया था, इसके अलावा चांदी के भाव (Silver price today) में भी मामूली गिरावट रही।

सोने-चांदी का आज का भाव

एमसीएक्स (MCX) पर सोना वायदा 0.14फीसदी गिरकर 46,973प्रति 10ग्राम हो गया है। चांदी के दाम की बात की जाए तो ये 0.05फीसदी की गिरावट के बाद 64,150रुपये प्रति किलो पर आ गई है। सोमवार को चांदी 65,261रुपये किलो बिक रही थी।

चेक करें सोने-चांदी का भाव

सोने-चांदी का भाव आप गर बैठे ही पता कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपने मोबाइल फोन में सिर्फ 8955664433डायल कर मिस्ड कॉल देना है और आपके फोन पर लेटेस्ट रेट्स की जानकारी सामने आ जाएगी।

सोने की शुद्धता की जांच

सरकार की ओर से बनाए गए ऐप BIS Care app से ग्राहक सोने की शुद्धता की जांच कर सकते हैं। यहां पर आप सोने की शुद्धता की जांच के साथ साथ इससे जुड़ी कोई भी शिकायत कर सकते हैं। अगर सामान का लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन और हॉलमार्क नंबर गलत पाया जाता है तो ग्राहक इस ऐप के जरिए तुरंत शिकायत कर सकते हैं।