कभी-कभी ऐसा होता है कि हमें पैसे की अचानक जरूरत पड़ जाती है और ऐसे समय में हम या तो किसी से उधार लेते हैं या फिर बैंक से लोन। लोन का प्रोसेस लंबा होता है, और उधार का भी भरोसा नहीं की मिलेगा या नहीं। फिर हम किसी से ज्यादे ब्याज पर पैसे का इंतजाम करते हैं जो सबसे बड़ा टेंशन होता है। ऐसे में अब आपको टेंशन लेने की जरूरत नहीं है, क्योंकि इसका समाधान आपके ही पास है और आप इसे सिर्फ 1 घंटे में इंतजाम कर सकते हैं।
दरअसल, हम बात कर रहे हैं आपके PF अकाउंट की, जहां से आप जरूरत पड़ने पर तुरंत पैसे का इंतजाम कर सकते हैं। PF के नियमों में बदलाव के कारण यहां से पैसा निकालना काफी आसान हो गया है। मोदी सरकार ने कोरोना समय में लोगों की अचानक पैसे की इमरजेंसी को देखते हुए प्रोविडेंट फंड के नियमों में बदलाव किया है। जिसके तहत अब आपको 3 से 7 दिनों तक का इंतजार नहीं करना पड़ता है और सिर्फ एक घंटे में पैसा आपके खाते में में पहुंच जाता है।
कैसे मिलेगा एक घंटे में 1 लाख रुपए
आप अपने Employees Provident Fund (EPF) से 1 लाख रुपये एडवांस PF बैलेंस से निकाल सकते हैं। आप किसी भी तरह की मेडिकल इमरजेंसी के समय में यह पैसा निकाल सकते हैं। आपको इस सर्विस का फायदा उठाने के लिए बस खर्च दिखाना होगा कि आपको इमरजेंसी की किस वजह से पैसा निकाल रहे हैं। आप जैसे ही अप्लाई करेंगे वैसे ही पैसा आपके खाते में ट्रांसफर हो जाएगा।
ऐसे निकाले पैसे
इसके लिए सबसे पहले आपको ईपीएफओ की वेबसाइट www.epfindia.gov.in पर जाना होगा।
यहां होम पेज पर COVID-19 टैब के अंतर्गत ऊपर दाहिनी तरफ के कोने में ऑनलाइन एडवांस क्लेम ले सकते हैं।
https://unifiedportalmem.epfindia.gov.in/memberinterface
ऑनलाइन सेवाओं पर जाएं फिर क्लेम (फॉर्म -31,19,10 सी एवं 10 डी)
इसके बाद अपने खाते के अंतिम अंक दर्ज कर ओके कर दें
फिर प्रोसिड फॉर ऑनलाइन क्लेम पर क्लिक करें
ड्रॉप डाउन से PF Advance को चुनें (Form 31)
जिस वहज से आप पैसा निकाल रहे हैं उसका कारण बताएं
अपेक्षित राशि दर्ज करें और चेक की स्कैन कॉपी अपलोड करें और अपना पता दर्ज करें।
इसके बाद गेट आधार ओटीपी पर क्लिक करें जिसके बाद आपके फोन पर OTP आ जाएगा
OTP डालते ही आपका क्लेम फाइल हो जाएगा।