Hindi News

indianarrative

IND vs ENG: शास्त्री-कोहली की गलती से एक साल दूर हो गई टीम इंडिया की जीत, क्या BCCI लेगी कड़ा एक्शन?

शास्त्री-कोहली की गलती से एक साल दूर हो गई टीम इंडिया की जीत

भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर में खेला जाना वाला आज का टेस्ट मैच रद्द हो गया। कोरोना के कारण भारतीय खिलाड़ियों ने खेलने से मना कर दिया, जिसके बाद इस मैच को रद्द करना पड़ा। भारतीय टीम के सपोर्ट स्‍टाफ में से कई कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए थे। इनमें हेड कोच रवि शास्‍त्री, गेंदबाजी कोच भरत अरुण, फील्डिंग कोच आर श्रीधर और फिजियो नितिन पटेल शामिल हैं। मैच रद्द होने के बाद लोगों का गुस्सा सांतवें आसमान पर है। कोच रवि शास्त्री की लापरवाही ने सब चौपट कर दिया। दरअसल चौथा टेस्‍ट शुरू होने से दो दिन पहले शास्‍त्री और टीम इंडिया के प्‍लेयर्स ने एक इवेंट में शिरकत की थी। उसी इवेंट को भारतीय खेमे में कोविड फैलने के पीछे जिम्‍मेदार बताया जा रहा है।

लंदन में वो एक बुक लॉन्च का इवेंट था, जिसमें शास्त्री और कोहली समेत टीम इंडिया के कुछ दूसरे सदस्यों ने भी शिरकत किया था। मिली जानकारी के मुताबिक, बुक लॉन्च जहां था, वो पूरा हॉल लोगों की भीड़ से भरा था। इस इवेंट में शिरकत करने के 5 दिन बाद रवि शास्त्री का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव आया था। उनके संपर्क में आने के चलते बॉलिंग कोच भरत अरूण, फील्डिंग कोच आर। श्रीधर, और फीजियो नितिन पटेल, ये सभी पॉजिटिव पाए गए । दो दिन बाद यानी की कल टीम के फीजियो नितिन परमार भी कोरोना पाजिटिव पाए गए। इसके बाद टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने आज मैच खेलने से इंकार कर दिया।

इसके बाद 5वें टेस्ट को टालना पड़ा। वहीं टीम इंडिया जो कि अब इंग्लैंड में 14 साल बाद सीरीज जीत के मुहाने पर खड़ी थी, उसका भी इंतजार बढ़ गया है। खबर की माने तो ये मैच अब अगले साल खेला जाएगा।  मौजूदा सीरीज की बात करें तो टीम इंडिया फिलहाल 2-1 से आगे और अगर यह मैच ड्रॉ होता है या भारत जीतता है तो सीरीज भी अपने नाम कर लेता।