Hindi News

indianarrative

JioPhone Next के लॉन्चिंग डेट को लेकर हुआ खुलासा, कीमत भी हुई लीक

JioPhone Next के लॉन्चिंग डेट को लेकर हुआ खुलासा

Reliance Jio कंपनी ने Google के साथ मिलकर एक बजट 4G स्मार्टफोन पर काम कर रहा है जिसका नाम JioPhone Next  है। कंपनी ने इस साल की शुरुआत में 44वें रिलायंस एजीएम के दौरान इस डिवाइस को पेश किया गया था। लॉन्च के दौरान कंपनी का दावा था कि यह दुनिया का सबसे किफायती 4G स्मार्टफोन होगा। साथ ही यह फोन एंड्रॉइड के एक खास वर्जन पर काम करेगा। इस फोन के लॉन्चिंग डेट को लेकर खुलासा हुआ है।

खबरों की माने तो यह फोन दिपावली के मौके पर या फिर इसके आसपास लॉन्च किया जाएगा। इस किफायती स्मार्टफोन को पहले 10 सितंबर यानी गणेश चतुर्थी के दिन के लॉन्च करने का ऐलान किया गया था। रिलायंस और गूगल इस फोन की टेस्टिंह कुछ यूजरों के साथ मिलकर शुरू कर दी है। कंपनियों की ओर से कहा गया है कि, हम इस टेस्ट के जरिए फोन को और रिफाइन करने के काम में लगे हुए हैं जिससे की इसको दिपावली की त्योहारी सीजन में लॉन्च किया जा सके। लॉन्चिंग का समय बढ़ाए जाने पूरी दुनिया में सेबी कंडेक्टर की शॉर्टेज की समस्या से निपटने मे भी सहायता मिलेगी।

फीचर्स

Reliance Jio ने अभी तक JioPhone Next की कीमत को लेकर कोई खुलासा नहीं किया है। कंपनी के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने फोन को लॉन्च करते समय बताया था कि फोन को बेहद किफायती कीमत में लॉन्च किया जाएगा। यह दुनिया का सबसे किफायती 4G स्मार्टफोन होगा। JioPhone Next की कीमत 5हजार रुपये से कम होने की उम्मीद है।

JioPhone Next को पॉलिकार्बोनेट बैक पैनल के साथ पेश किया गया है। इसमें पिल-शेप्ड कैमरा मॉड्यूल दिया गया है। साथ ही LED फ्लैश दिया गया है। फोन में स्पीकर ग्रिल दिए गए हैं। फोन का टॉप और बॉटम पैनल थोड़ा मोटा होगा। साथ ही सेल्फी कैमरा दिया गया है। इसके फीचर्स आधिकारिक तौर पर तो नहीं बताई गई थी। Jio ने फोन की घोषणा करते हुए कहा था कि यह 4G कनेक्टिविटी पर काम करेगा। साथ ही यह एक स्पेशल वर्जन के एंड्रॉइड पर काम करेगा। हालांकि, JioPhone Next की प्रमोशनल पिक्चर्स के अनुसार फोन में Camera Go ऐप को स्पॉट किया गया था।

इस स्मार्टफोन में गूगल अस्सिटेंट, टेक्सट टू स्पीच क्षमता, लैंग्वेज ट्रांसलेशन, स्मार्ट कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं। फीचर्स के अलावा Google ने घोषणा कर बताया था कि वह लेटेस्ट एंड्रॉइड रिलीज और सिक्योरिटी अपडेट्स के लिए यूजर सपोर्ट उपलब्ध कराएगा। इस फोन में दी जाने वाली कैमरा ऐप को Google-Jio के को-इंजीनियर्ड द्वारा बनाया जाएगा। यह कैमरा नाइट मोड, एचडीआर और स्नैपचैट एआर फिल्टर्स जैसे फीचर्स दिए गए हैं। अन्य लीक्स को अनुसार, JioPhone Next यूनिसॉक प्रोसेसर और 4 जीबी रैम से लैस होगा। साथ ही 32 जीबी की इंटरनल स्टोरेज दी जाएगी। खबर है कि, कंपनी दो जियोफोन नेक्स्ट मॉडल्स लेकर आएगी। एक बेसिक और दूसरा एडवांस मॉडल होगी जिनकी क्रमशः कीमत 5000 और 7000 रुपए होगी।