तालिबान के आतंकी अफगानिस्ता की जनता के साथ दरिंदों जैसा व्यवहार कर रहा है। आए दिन तालिबान बेगुनाहों को मार रहा है। अब एक वीडियो पंजशीर से आया है। तालिबान के लड़ाकों ने पंजशीर में एक युवक को उसके घर से निकालकर सड़क पर दिनदहाड़े गोलियों से भून डाला। अफगानिस्तान के न्यूज पोर्टल के मुताबिक तालिबान का आरोप है कि यह युवक पंजशीर के नॉर्दर्न अलायंस की सेना में शामिल था। हालांकि मारे गए लड़के के साथी ये इस बात से इंकार किया है।
It’s business as usual from @JoeBiden’s Taliban “professionals” going house to house arresting and killing people in Panjshir,..the caliphate continues its reign of terror as more blood is spilled on the 20th anniversary of 9/11😔pic.twitter.com/4amNEFFnGD
— DrConservaMom🇺🇸🐸🌐 (@ConservaMomUSA) September 11, 2021
तालिबान का दावा है कि उसने पंजशीर पर कब्जा कर लिया है। वहीं पंजशीर के लड़ाकों ने कहा था कि अभी लड़ाई खत्म नहीं हुई है। नॉर्दर्न अलायंस और रेजिस्टेंस फोर्स के मुखिया अहमद मसूद ने कहा था कि पंजशीर पर तालिबान के कब्जे का दावा झूठा है। हमारे लड़ाके अभी भी उनका सामना कर रहे हैं।