Hindi News

indianarrative

Sarkari Naukri: कॉन्स्टेबल के पदों पर निकली भर्ती, मोटी मिलेगी सैलरी, जानें सलेक्शन प्रक्रिया

courtesy google

पुलिस डिपार्टमेंट में शामिल होना चाहते हैं, तो ये खबर आपके लिए बेहद काम की हैं। दरअसल, पंजाब पुलिस ने कॉन्स्टेबल के पदों पर भर्तियां निकाली हैं। ये भर्तियां 2340 खाली पड़े पदों पर होगी। इन पदों के लिए 9 सितंबर को ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी किया गया। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार आवेदन करने के लिए पंजाब पुलिस की ऑफिशियल वेबसाइट https://punjabpolice.gov.in/ पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। लेकिन ध्यान रहे कि आवेदन करने की आखिरी तारीख 29 सितंबर है।

 

पदों की संख्या

कुल पद- 2340

टीएसएस कैडर पदों के लिए होगी भर्ती

 

शैक्षिक योग्यता

मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय / संस्थान से ग्रैजुएशन या उसके समकक्ष कोई भी परीक्षा पास किया होना चाहिए।

साथ ही उम्मीदवारों ने अपने मैट्रिक स्तर पर पंजाबी भाषा को एक विषय के रूप में पढ़ा हो।

 

उम्र सीमा

उम्मीदवार की आयु 18 वर्ष से कम न हो और 28 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

आरक्षित वर्ग के सभी उम्मीदवारों को नियमनुसार छूट दी जाएगी।  

 

चयन प्रक्रिया 

इस भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का चयन दो चरणों में पूरा कराया जाएगा।

जहां पहले चरण में अभ्यर्थियों को कंप्यूटर आधारित परीक्षा से होकर गुजरना होगा।

वहीं दूसरे चरण की परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों का फिजिकल स्क्रीनिंग टेस्ट कराया जाएगा।