Hindi News

indianarrative

अगर इस बैंक में करा रखी है FD तो पढ़ लें यह खबर- Bank ने ब्याज दरों में किया बदलाव

इस बड़े Bank ने FD की ब्याज दरों में किया बदलाव

देश के बड़ों बैंकों में से एक कोटक महींद्रा बैंक (Kotak Mahindra Bank) ने अपनी फिक्स्ड डिपॉजिट्स की ब्याजदरों में बदलाव किया है। ये नई ब्याज दरें 8 सितंबर से लागू हो गई हैं। आगर आपने भी इस बैंक में एफडी करा रखी है तो यह खबर आपके काम की है। नीचे देखिए बैंक ने कितना किया है बदलाव।

बैंक अब 2 करोड़ रुपए से कम जमा पर 7 से 30 दिनों में मैच्योर होने वाली जमा रकम पर 2.5 फीसदी और 31 से 90 दिनों में मैच्योर होने वाली रकम के लिए 2.75 फीसदी की ब्याज दर तय की है। 91-120 दिनों में मैच्योर होने वाली FD पर 3 फीसदी, 121-179 दिनों वाली एफडी पर 3.25 फीसदी का ब्याज दर दे रही है। 180-269 दिनों में मैच्योर होने वाली एफडी पर कोटक महिंद्रा बैंक के खाताधारकों को 4.25 फीसदी का ब्याज मिलेगा। 270-364 दिनों में मैच्योर होने वाली FD पर ब्याज दर 4.4 फीसदी है।

वहीं, 365-389 दिनों वाली FD पर 4.5 फीसदी, 390 दिनों के बाद मैच्योर होने वाली एफडी पर जो 23 महीने से पहले होगी उसपर 4.75 फीसदी का  ब्याज दर तय की गई है।

वरिष्ठ नागरिकों के लिए

कोटक महिंद्रा बैंक वरिष्ठ नागरिकों के लिए कई बेनिफिट्स देती है। वरिष्ठ नागरिकों की एफडी पर 7-14 दिनों पर ब्याज दर 3 फीसदी दे रही है। 180 दिनों में 4.75 फीसदी है 364 दिनों वाली FD पर वरिष्ठ नागरिकों को 4.9 फीसदी ब्याज मिलेगा।