Hindi News

indianarrative

विराट की कप्तानी छोड़ने वाली खबरों पर BCCI ने तोड़ी चुप्पी, दिया बहुत बड़ा बयान!

विराट की कप्तानी छोड़ने वाली खबरों पर BCCI ने तोड़ी चुप्पी

भारतीय क्रिकेट टीम की कप्तानी को लेकर कयास लगाए जा रहे हैं कि विराट कोहली से कप्तानी छीनी जा सकती है। एक रिपोर्ट में खुलासा किया गया है कि विराट कोहली वनडे और टी20 वर्ल्डकप के बाद टी-20 के बाद कप्तानी से इस्तीफा देने वाले हैं। इन कयासों पर ताला लगाते हुए BCCI ने विराट कोहली को लेकर एक बयान जारी किया है।

बीसीसीआई ने इन खबरों को खारिज करते हुए जिस रिपोर्ट में उनके कप्तानी के छोड़ने की बात कही गई थी उस रिपोर्ट को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड ने झुठा करार दिया है। इस रिपोर्ट में विराट कोहली के जगह रोहित शर्मा को  टी20 वर्ल्ड कप के बाद वनडे और वनडे और T20 टीम का कप्तान बनाए जाने का दावा कर रही थी।

बोर्ड के ट्रेजरार अरूण धूमल ने कहा कि टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ही रहेंगे, उन्होंने कहा कि कप्तानी छोड़ने की खबर गलत है। वैसा कुछ भी भारतीय क्रिकेट में नहीं होने जा रहा। इसके आगे उन्होंने कहा कि, ये सब मीडिया की बनी बनाई बातें हैं, बोर्ड ने स्पिल्ट कैप्टेंसी को लेकर ना तो कोई चर्चा की है और ना ही इस बारे में सोचा है। सच ये है कि विराट कोहली ही सभी फॉर्मेट में कप्तान बने रहेंगे।

बताते चलें कि, एक रिपोर्ट सामने आई थी जिसमें यह दावा किया जा रहा है था, विराट कोहली टी20 वर्ल्ड कप के बाद क्रिकेट के छोटे प्रारूप की कप्तानी छोड़ने वाले हैं। उनकी जगह रोहित शर्मा को कप्तान बनाया टाएगा। इसके साथ ही यह भी कहा गया कि कप्तानी छोड़ने की घोषणा खुद विराट कोहली करेंगे, ये फैसला वो अपनी बल्लेबाजी पर फोकस करने के लिए करेंगे। इसके साथ ही यह भी कहा गया कि, BCCI के टॉप अधिकारियों की मीटिंग भी हुई है। बोर्ड न्यूजीलैंड के खिलाफ टेस्ट वर्ल्ड चैंपियनशिप का खिताब गंवाने के बाद से ही इस पर विचार कर रहा था। अब BCCI ने इन सब खबरों को झुठा करार दिया है।